प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफल तय किया है और आज अपनी एक ग्लोबल पहचान बना चुकी हैं. बता दें कि हाल ही में उन्होंने कहा था कि उन्होंने बॉलीवुड इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें इस फिल्म इंडस्ट्री में मनचाहा काम नहीं मिल रहा था और वह बॉलीवुड में लोगों की राजनीति से तंग आ गई थीं.

 

अब उनके सपोर्ट में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री उतरे हैं. सोशल मीडिया पर विवेक रंजन अग्निहोत्री का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को रियल लाइफ स्टार कहा है.

प्रियंका के बयान पर रिएक्शन देते हुए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा, ‘जब बड़े दबंग दबंगई करते हैं, तो कुछ घुटने टेक देते हैं, कुछ आत्मसमर्पण कर देते हैं, कुछ हार मान लेते हैं और छोड़ देते हैं, कुछ ड्रग्स लेते हैं, कुछ की जान भी चली जाती है. दबंगों के इस ‘पराजित करना असंभव’ गिरोह के खिलाफ, बहुत कम लोग छोड़ते हैं और सफलता का अपना ब्रह्मांड बनाते हैं. ये रियल लाइफ स्टार हैं.’

बता दें कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने लिखा था, ‘प्र‍ियंका का बॉलीवुड के बारे में ये कहना है. लोगों ने उनके साथ गैंग अप किया, उन्‍हें परेशान क‍िया और उन्‍हें इंडस्‍ट्री से बाहर न‍िकाल द‍िया, एक टैलेंटेड और स्व-निर्मित महिला को भारत छोड़ने के लिए मजबूर किया गया. सभी जानते हैं कि करण जौहर ने उन्हें बैन कर दिया था. यह काम बस उन्हीं का हो सकता है.’

पिछला लेखआदिपुरुष को लेकर बड़ी अपडेट
अगला लेखअब ओडिया एक्ट्रेस ने की आत्महत्या

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here