हिन्दी सिनेमा जगत के लोकप्रिय फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बने रहते हैं. बता दें कि बीते साल की उनकी ‘द कश्मीर फाइल्स’ और  हालिया रिलीज ‘द केरला स्टोरी’ को लोगों ने काफी पसंद किया है, तो कुछ लोगों ने इसपर सवाल भी उठाए हैं.  

कई बड़े आलोचकों, लेखकों और दर्शकों ने फिल्म निर्माता की उन मुद्दों पर बातचीत करने के लिए बहुत प्रशंसा की है जिन्हें दबा दिया गया था, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इन फिल्मों को बनाने के विवेक अग्निहोत्री के इरादे पर सवाल उठाते हैं.

लेकिन, निर्देशक के पास सभी के लिए जवाब है. सोशल मीडिया पर, जब एक वेब पोर्टल के एक लेखक ने लिखा, ‘कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी फिल्म नहीं हैं, बल्कि राज्य-प्रायोजित प्रचार हैं. समाज का सिद्धांत, एक समय में एक फिल्म. लव-जिहाद एक इस्लामोफोबिक साजिश सिद्धांत के अलावा और कुछ नहीं है. मेरे पीछे दोहराओ – लव-जिहाद झूठ है, लव-जिहाद प्रचार है.’

जिस पर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने जवाब दिया ‘खुली चुनौती: चूंकि एक कथित पत्रकार के रूप में आपने #TheKashmirFiles का उल्लेख किया है, इसलिए मैं आपको खुली चुनौती देता हूं कि आप मेरे साथ एक पॉडकास्ट करें और साबित करें कि कौन सा फ्रेम, डायलॉग, शॉट, सीन या FACT सच नहीं है? दोस्तों, तब तक के लिए कृपया उनसे इस आतंकवादी प्रायोजित प्रोपेगैंडा को रोकने के लिए कहें.’

पिछला लेख‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ का ट्रेलर जारी
अगला लेखThe Kerala Story पर पश्चिम बंगाल में भी लगा बैन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here