होम वायरल न्यूज़ मौनी ने समंदर में दिखाई जलपरी जैसी अदाएं

मौनी ने समंदर में दिखाई जलपरी जैसी अदाएं

387
0

स्टार फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय के अंदाज के करोड़ों दीवाने हैं। उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। अब उनकी नई तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।

दरअसल, समंदर के पानी के अंदर झूले पर झूलती मौनी किसी अप्सरा से कम नजर नहीं आ रहीं हैं। अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर कर  मौनी ने फैंस का दिल चुरा लिया है। ब्लू बिकिनी पहने मौनी झूले पर गजब के पोज दे रही हैं। कभी झूले पर बैठीं अपनी आंखों से दिलकश एक्सप्रेशन्स देती मौनी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं तो कभी झूले पर लेटी मौनी की जुल्फें समंदर के नमकीन पानी में तैरती नजर आ रही हैं। 

तस्वीरों में समंदर किनारे का खूबसूरत नजरा देखा जा सकता है। वहीं फैंस भी हार्ट और फायर इमोजी बनाकर और जलपरी जैसे कमेंट्स लिख कर मौनी की इन फोटोज पर रिएक्ट कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें –लोगों को काफी पसंद आ रही सुष्मिता सेन की आर्या सीजन 2

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें