‘यारियां 2’ फिल्म रिलीज जल्द ही आने वाली है। लेकिन इस फिल्म के रिलीज से पहले ही काफी विवाद मचा हुआ है। बता दें कि कुछ दिनों पहले एसजीपीसी कमेटी ने फिल्म के मेकर्स को चेतवानी देते हुए कहा है था कि अगर फिल्म से आपत्तिजनक सीन्स नहीं डिलीट किए गए तो वह लीगल एक्शन लेगे. इसी बीच एक्टर मीजान जाफरी ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.

एसजीपीसी कमेटी का कहना है कि इस फिल्म के गाने ‘सौरे घर’ में एक्टर मीजान जाफरी ने कृपाण पहना हुआ है. इस गाने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने आपत्ति जताते हुए मेकर्स को चेतावनी दी थी और कहा था कि इस सीन से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है, जिसके बाद दिव्या कुमार खोसला, मीजान जाफरी और पर्ल वी पुरी स्टारर फिल्म ‘यारियां 2’ के सीन पर हो रहे विवाद को लेकर एक्टर मीजान जाफरी ने एसजीपीसी कमेटी से माफी मांगी है.

मीजान जाफरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,’हम सभी संस्कृतियों और धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करते हैं. हम आपको दुखी नहीं करना चाहते थे, हम सिर्फ इतना चाहते थे कि हमारी फिल्म आपका मनोरंजन करे. हमारा कोई इरादा नहीं था किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इसलिए हमने अपनी फिल्म से विवादित सीन हटा दिए है, जिसे अनजाने में आपकी भावनाएं आहत हुई हैं.’ 

फिल्म को राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. ‘यारियां 2’ 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ का सीक्वल है.

पिछला लेखसुनील ग्रोवर बने नाई
अगला लेखक्या गर्भवती हैं रुबीना दिलैक?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here