होम बॉलीवुड ‘यारियां 2’ को लेकर बड़ी अपडेट

‘यारियां 2’ को लेकर बड़ी अपडेट

717
0

2014 में आई यारियां फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. बता दें कि इस फिल्म में हिमांश कोहली, रकुल प्रीत सिंह, सेराह सिंह, देव शर्मा और निकोल फारिया ने लीड रोल प्ले किया था. 

इसी बीच इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘यारियां 2’ के पोस्टर को जारी कर दिया गया है, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट का कुल लुक देखने को मिल रहा है. ‘गदर 2’, ‘ओएमजी 2’ के बाद अब ‘यारियां 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

बता दें कि, फिल्म ‘यारियां 2’ की कहानी काफी अलग होगी. ये इस फिल्म के पहले पोस्टर को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है. फिल्म की स्टार कास्ट भी अलग है. इस पोस्टर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. लोगों को ‘यारियां 2’ का ये पोस्टर बहुत पसंद आ रहा है. इस पोस्टर में दिव्या खोसला लीड रोल में नजर आ रही हैं. उनके साथ मीजान जाफरी और यश दास गुप्ता लीड रोल में नजर आएंगे.

दिव्या खोसला कुमार दुल्हन के जोड़े में सिगरेट पिते दिखाई दे रही है. उन्होंने दोनों एक्टर्स के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और पोज दे रही है. दिव्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी मां के आशीर्वाद से, मैं आप सभी के लिए मेरी फिल्म यारियां 2 का पहला पोस्टर शेयर कर रही हूं.’ 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें