होम वायरल न्यूज़ छत्तीसगढ़ के इस लोकप्रिय यूट्यूबर की मौत

छत्तीसगढ़ के इस लोकप्रिय यूट्यूबर की मौत

785
0

‘दिल से बुरा लगता है भाई’ यह लोकप्रिय लाइन तो आपने कभी न कभी जरूर सुनी होगी. बता दें कि यह लाइन यूट्यूबर देवराज पटेल द्वारा कही गई थी. लेकिन एक सड़क हादसे के दौरान उनकी जान चले गई. देवराज पटेल का रायपुर के लाभांडी के पास एक्सीडेंट हो गया था.

देवराज पटेल के निधन से उनके फैंस के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को भी काफी दुख हुआ है, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति.”

बता दें देवराज पटेल छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में रहते थे. देवराज पटेल की बाईक को तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा रायपुर के तेलीबांधा थाने के लाभांडी इलाक़े में हादसा हुआ. देवराज पटेल की मौत से बहुत लोगों को झटका लगा है. 

देवराज पटेल की कॉमेडी के फैन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हो गए थे. देवराज के वीडियोज देखने के बाद सीएम ने उन्हें घर पर बुलाया था. साथ ही देवराज से अलग से मुलाक़ात भी की थी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें