‘फ्लाइंग बीस्ट’ के नाम से लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर गौरव तनेजा मुश्किल में पड़ गए हैं। यूट्यूबर को हाल ही में 2 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल हुआ कुछ यूं कि गौरव तनेजा ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फॉलोअर्स को बताया था कि वह अपना बर्थडे मेट्रो में मनाने जा रहे हैं। फिर क्या था देखते ही देखते उनके सारे फैंस नोएडा के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर गौरव से मिलने पहुंच गए और मेट्रो में ही उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। इसके बाद नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई जिससे मेट्रो अधिकारियों और आम लोगों को परेशानी हुई। खबरों के मुताबिक, गौरव तनेजा का जन्मदिन मनाने के लिए रितु ने मेट्रो का एक कोच बुक कराया था। अचानक हुई भीड़ के चलते मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को और मेट्रो कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही सड़कों को खाली करा दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई और गौरव को नियमों के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। गौरव को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 241 और धारा 188 के तहत गिरफ्तार होने से पहले दो घंटे के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव को आज रात तक इस मामले में जमानत मिल सकती है।

पिछला लेखChup के टीजर ने मचाया धमाल
अगला लेखरश्मिका मंदाना ने हिजाब में की फोटो साझा, वायरल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here