जामताड़ा वेब सीरीज को लोगों का काफी प्यार मिला था. बता दें कि झारखंड का जामताड़ा जिला साइबर क्राइम के लिए पूरे देश में लोकप्रिय है. एक समय में यहाँ अपराध इतना बढ़ गया था कि 22 राज्यों की पुलिस को यहां दखल देना पड़ा था.
इसी बीच इस क्राइम-थ्रिलर के दूसरे सीजन यानी ‘जामताड़ा-सबका नंबर आएगा’ के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
इस सीजन में कई नए घोटाले और अनदेखे खतरे देखे जाएंगे. नया सीजन पुराने प्रतिद्वंद्वी को नए पात्रों के साथ मिलाता है, चीजों को एक दूसरे के सामने लाता है. चुनाव के दौरान गुड़िया (मोनिका पंवार) ब्रजेश भान (अमित सियाल) से भिड़ती है. दूसरे सीजन में दिखाया जाएगा कि कैसे युवा घोटालेबाजों ने नए तरीके से घोटाले किए और जब पीछे मुड़ने की कोई जगह नहीं दिखी तो जामतारा में फिशिंग को अलग रूप दे दिया.
कई बाधाओं, राजनीति और सत्ता की चाहत के चलते सनी मंडल (स्पर्श श्रीवास्तव), उनके बड़े चचेरे भाई रॉकी (अंशुमान पुष्कर) और गुड़िया के बीच की लड़ाई स्थानीय राजनेता बृजेश भान के यहां पहुंचती है.
इसे लेकर निर्देशक सौमेंद्र पाधी ने कहा, “बीते कुछ वर्षों में, हमने फिशिंग स्कैम की संख्या में भारी वृद्धि देखी है. हम सभी को कभी न कभी हमारे ओटीपी या सीवीवी कोड के लिए एक कॉल आया है. जामताड़ा में कई युवाओं ने इसका फायदा उठाया, खास कर ऐसे लोगों का जो तकनीक-सैव्वी नहीं थे, उन्होंने मोबाइल एड्रेस बुक और क्विक डायल के साथ नकदी के लिए एक हब का सफलतापूर्वक निर्माण किया.”