होम बॉलीवुड ‘Swantantrya Veer Savarkar’ का पहला टीजर जारी

‘Swantantrya Veer Savarkar’ का पहला टीजर जारी

942
0

हिन्दी फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा लोगों के बीच अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल के लिए जाने जाते हैं और सभी को उनकी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि एक्टर ने बीते दिन वीर सावरकर की 140वीं जयंती पर, अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Swantantrya Veer Savarkar’ के पहले टीजर को जारी कर दिया. इस टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

बता दें कि इस फिल्म में उन्होंने सावरकर का लीड रोल तो निभाया ही है, इसके साथ उन्होंने इस फिल्म में डायरेक्शन की कमान भी संभाली है. रणदीप ने फिल्म के टीजर के साथ इसका पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें रणदीप हुड्डा का लुक कमाल लग रहा है.

रणदीप हुड्डा की फिल्म के टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत रणदीप हुड्डा की आवाज से होती है. फिल्म के टीजर में रणदीप हुड्डा, वीर सावरकर के किरदार में जंजीरों से घिरे दिख रहे हैं. टीजर में बताया गया है कि वीर सावरकर उन क्रांतिकारियों में से एक थे, जिनसे ब्रिटिश साम्राज्य के लोग सबसे ज्यादा डरा करते थे. टीजर में रणदीप कहते हैं, ‘मूल्यवान तो लंका भी थी लेकिन जब बात किसी की स्वतंत्रता की हो तो रावण का राज हो या ब्रिटिश राज दहन तो होकर रहेगा.’

आनंद पंडित के प्रोडक्शन की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की कंफर्म रिलीज डेट का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. हालांकि, फिल्म के टीजर से साथ बताया गया है कि फिल्म इस साल ही रिलीज होने वाली है. टीजर देखने के बाद फैंस को फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें