दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार राम चरण और उपासना कोनिडेला के घर खुशियों ने दस्तक दी है. बता दें कि आज सुबह उपासना ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. जिसके बाद से यह फैमिली चर्चा में है, इसकी इस खुशी में इनके फैंस भी दिल से शामिल हैं. 

इस मौके पर परिवार के सदस्य, खास तौर से मेगास्टार चिरंजीवी सातवें आसमान पर हैं. इस खुशी के मौके पर चिरंजीवी सुबह-सुबह राम, उपासना और बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे. वहीं उन्होंने अपनी खुशी ट्विटर पर भी जाहिर की.

चिरंजीवी ने ट्वीट किया, “नन्हीं परी का स्वागत है और आपने हमारे जीवन में खुशियां बिखेर दी हैं. आपके आगमन से फैमिली में खुशियों की बरसात है, आपने राम चरण और उपासना को धन्य कर दिया है. मैं और आपकी दादी गर्व महसूस कर रहे हैं.” इस ट्वीट पर अब यूजर्स परिवार को नन्हे मेहमान के जन्म की बधाई दे रहे हैं.

राम चरण की पत्नी उपासना ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन के जरिए बच्चे के जन्म की घोषणा की. बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं. राम चरण के पिता चिरंजीवी और परिवार ने मंगलवार तड़के कपल से मुलाकात की. चिरंजीवी अपनी पत्नी सुरेखा के साथ अस्पताल पहुंचे और जोड़े को बधाई दी.

पिछला लेख‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर Asit Modi के खिलाफ मामला दर्ज
अगला लेख‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाली है गदर 2 की टीम

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here