होम 2021 फ़रवरी

मासिक आर्काइव: फ़रवरी 2021

टीवी धारावाहिक ‘इश्क में मरजावां 2’ जल्द ही होगा बंद, जानिए क्यों!

0
TV show

टीवी शो (TV show )‘इश्क में मरजावां 2’ को दर्शकों का काफी प्यार मिला है। हेली लेकिन, हेली शाह, राहुल सुधीर और विशाल वशिष्ठ के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है, क्योंकि जल्द ही यह सीरियल बंद हो जाएगा। 

इश्क में मरजावां 2 को लेकर खबर है कि गिरती टीआरपी के कारण यह शो रिप्लेस हो सकता और 15 मार्च के दिन इसका आखिरी बार टेलीकास्ट होगा।

 

 

TV show

बता दें कि TV show इश्क में मरजावां 2 को चैनल ने ऑफ एयर करने का फैसला किया है और निर्माताओं को इसके बारे में पहले ही बता दिया गया था।

उस स्लॉट में अब ‘उड़ारियां’ नाम से एक नया सीरियल आएगा। बता दें कि इश्क में मरजावां 2 पिछले साल जुलाई में शुरू हुआ था। अब 8 महीने के बाद सीरियल बंद होने वाला है।

यह भी पढ़ें – ‘भीगी भीगी रातों में’ गाने पर Nora Fatehi ने स्टेज पर लगा दी आग, देखिए वीडियो

‘भीगी भीगी रातों में’ गाने पर Nora Fatehi ने स्टेज पर लगा दी आग, देखिए वीडियो

0
Nora Fatehi

नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी डांसिंग से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आए दिन उनके डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। फिलहाल उनका एक और डांसिंग वीडियो इंटरनेट पर जम कर वायरल हो रहा है। 

Nora Fatehi

यह वीडियो तब का है जब नोरा फतेही (Nora Fatehi) को पिछले साल डांस रियलटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ की जज की कुर्सी पर बैठने का मौका मिला था।

इस दौरान नोरा ने शो के ही एक और जज टेरेंस लुईस के साथ रेट्रो स्पेशल एपिसोड में लोकप्रिय गाने ‘भीगी भीगी रातों में’ गाने पर बेहतरीन डांस किया था। जिसमें दोनों की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली थी।

साड़ी पहनकर नोरा फतेही ने इतने कातिलाना अंदाज दिखाए कि मानो स्टेज पर आग ही लग गई।

टेरेंस और नोरा को इस गाने पर शो की एक और जज गीता कपूर ने कोरियोग्राफ किया था। जिसे यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। हाल ही में, नोरा का म्यूजिक वीडियो ‘छोड़ देंगे’ भी काफी हिट हुआ है। इसके अलावा, वह फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ में भी नजर आएंगी।

यहाँ देखें वीडियो –

यह भी पढ़ें – Pagglait: सान्या मल्होत्रा के पगलैट का टीजर जारी, जानिए फिल्म कब होगी रिलीज

Pagglait: सान्या मल्होत्रा के पगलैट का टीजर जारी, जानिए फिल्म कब होगी रिलीज

0
Pagglait

फिल्म अभिनेत्री सान्‍या मल्‍होत्रा की नेटफ्ल‍िक्‍स पर आने वाली फिल्म ‘पगलैट’ (Pagglait) का टीचर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 26 मार्च 2021 को रिलीज होगी और यह मिड‍िल क्‍लास परिवार पर आधारित एक कहानी होगी।

‘पगलैट’ (Pagglait) फिल्म के टीजर में द‍िखाया गया है कि सान्‍या जो कि संध्‍या के क‍िरदार में हैं, उनके पति की मौत हो गई है। इससे उनके सभी सगे-संबंधी काफी दुखी हैं, लेकिन संध्या को इसका कोई दुख नहीं है। 

Pagglait

इस फिल्म को लेकर सान्या ने कहा, “इस फिल्म की घोषणा करने को लेकर बहुत रोमांचित हूँ। यह मेरे दिल के बहुत करीब है। इसमें मैं संध्या का रोल कर रही हूँ, जो मेरे पर्दे पर निभाए गए रोल से अलग है। पगलैट में मेरी भूमिका वाकई पगलैट की तरह ही है। मैं दुनिया को यह फिल्म दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूँ।”

बता दें कि सान्या मल्होत्रा कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्हें आमिर खान की ‘दंगल’ से पहचान मिली। दंगल सान्या की पहली फिल्म थी। इसके बाद ‘बधाई हो’ में सान्या को अपने रोल के लिए काफी प्रशंसा हुई। इस आयुष्मान खुराना उनके साथ थे।

यह भी पढ़ें – विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर का रोमांस से भरा गाना वायरल, देखिए वीडियो

विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर का रोमांस से भरा गाना वायरल, देखिए वीडियो

0
Priya Prakash Varrier

विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) की आने वाली फिल्म ‘चेक’ के नए गाने का टीजर जारी हुआ है। इस गाने का नाम  ‘निनु चुडाकुंडा’ है, जो रिलीज होते ही काफी वायरल हो गया है। 

इस गाने में प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier) बिल्कुल अलग अंदाज में दिख रही हैं और अभिनेता नितिन के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं।

Priya Prakash Varrier

बता दें कि चेक, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उनकी डेब्यू फिल्म है। यह फिल्म 26 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज होगी।

इस फिल्म को चंद्रशेखर येलेती ने निर्देशित किया है और इसमें नितिन और प्रिया प्रकाश के अलावा रकुलप्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं।

बता दें कि फिल्म को इससे पहले 2020 की गर्मियों में रिलीज किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया था।

यह भी पढ़ें – उज्मा अहमद की बायोपिक में श्रद्धा कपूर की जगह होंगी नुसरत भरूचा, जानिए क्या है कहानी!

उज्मा अहमद की बायोपिक में श्रद्धा कपूर की जगह होंगी नुसरत भरूचा, जानिए क्या है कहानी!

0
Uzma Ahmed

उज्मा अहमद (Uzma Ahmed) नाम की एक बायोपिक फिल्म के लिए लंबे समय से चर्चा चल रही है। फिल्म के लिए पहले श्रद्धा कपूर के साथ बात चल रही थी। 

लेकिन, उन्होंने इस फिल्म से अपने हाथ खींच लिए। अब नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म में सैफ अली खान जरूर बने रहेंगे, ब्यूरोक्रेट जेपी सिंह की भूमिका अदा करेंगे।

Uzma Ahmed

बता दें कि यह फिल्म भारत की उज्मा अहमद (Uzma Ahmed) की पाकिस्तान में जबरन शादी से आजादी और वहाँ से भारत वापस लौटने की कहानी पर आधारित है। इसमें तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और डिप्लोमेट जेपी सिंह ने उनकी मदद की थी। 

फिल्म के निर्माताओं ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा जेपी सिंह से मिले जानकारियों के आधार पर फिल्म बनाई है।

फिल्म को शिवम नायर निर्देशित कर रहे हैं, जबकि अश्विन वर्दे प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा पंजाब में होगी।

यह भी पढ़ें – Drishyam 2 को हिन्दी में बनाने की तैयारी शुरू, इस बार भी अजय देवगन और तब्बू होंगे मुख्य भूमिका में

Drishyam 2 को हिन्दी में बनाने की तैयारी शुरू, इस बार भी अजय देवगन और तब्बू होंगे मुख्य भूमिका में

0
Drishyam 2

अजय देवगन और तब्बू के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। दोनों की जोड़ी हिन्दी में बनने जा रही फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) में साथ नजर आएगी। बता दें कि साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार मोहन लाल की मलयालम फिल्म ‘दृश्यम 2’ 19 फरवरी 2021 को ओटीटी पर रिलीज हुई थी और दर्शकों को यह काफी पसंद आ रहा है।

इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया  है जोसेफ  एंटनी ने। वहीं, पेरुम्बावूर इसके निर्माता हैं। हिन्दी में बनने जा रही ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) कुछ बदलावों के साथ मलायम फिल्म की कहानी पर ही आधारित होगी, जिसे कुमार मंगत प्रोड्यूस करेंगे। 

Drishyam 2

बता दें कि अजय और तब्बू फिल्म में मुख्य निभाने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि, अभी फिल्म की बाकी कास्ट को लेकर निर्णय नहीं हुआ है। फिल्म के मूल निर्माता से फिल्म के राइट खरीदने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

जल्द ही, शूटिंग की जगह और फिल्म के बजट को लेकर फैसला किया जाएगा। हिन्दी में इस फिल्म का पहला पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। ‘दृश्यम 2 की शूटिंग इस साल सितंबर के आस-पास शुरू होगी। फिल्म को 2022 में रिलीज करने की योजना है।

यह भी पढ़ें – साउथ इंडियन फिल्म Pogaru पर ब्राह्मण समाज ने लगाया अपमान का आरोप, काटने पड़े 14 सीन

साउथ इंडियन फिल्म Pogaru पर ब्राह्मण समाज ने लगाया अपमान का आरोप, काटने पड़े 14 सीन

0
Pogaru

साउथ इंडियन सिनेमा के स्टार ध्रुव सरजा और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पोगारु’ (Pogaru) विवादों में आ गई है। इस फिल्म पर ब्राह्मण समाज की भावनाओं को अपमानित करने का आरोप लग रहा है। जिसके कारण फिल्म के 14 विवादित दृश्यों को हटाने का फैसला किया गया।

यह फैसला कर्नाटक ब्राह्मण विकास बोर्ड और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के मीटिंग के बाद लिया गया है। बता दें कि पोगारु फिल्म 19 फरवरी 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। 

Pogaru

नंदकिशोर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक ऐसा सीन दिखाया गया है जहाँ पर कुछ गुंडे एक हवन कर रहे ब्राह्मण के साथ बदसलूकी करते हैं और उसके कंधे पर पैर रखते हैं। इस सीन की वजह से ब्राह्मण समाज के कई नेताओं ने बयानबाजी करना शुरू कर दिया। 

वहीं, इस सीन को हटाने का फैसला करते हुए नंदकिशोर ने कहा है कि किसी भी समुदाय का अपमान नहीं करना चाहते थे।

साथ ही, उन्होंने दर्शकों को इस बात का भी भरोसा दिलाया है कि विवादित दृश्यों को हटाने के बाद फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि फिल्म पोगारू (Pogaru) लंबे समय से चर्चा में थी। इस फिल्म में ध्रुव सरजा और रश्मिका मंदना के अलावा राघवेंद्र राजकुमार, धनंजय, काई ग्रीन, पी रविशंकर, साधु कोकिला, मॉर्गन अस्ट और कुट्टी प्रताप से समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। 

यह भी पढ़ें – शाहिद कपूर को सौ फिल्मों में किया गया था रिजेक्ट, ऑडिशन देने जाने के लिए भी नहीं थे पैसे

शाहिद कपूर को सौ फिल्मों में किया गया था रिजेक्ट, ऑडिशन देने जाने के लिए भी नहीं थे पैसे

0
Shahid Kapoor

आज अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का जन्मदिन है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन, उनके यहाँ तक पहुँचने का सफर आसान नहीं था। आलम यह था कि उन्हें खाने के भी लाले पड़ गए थे।

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा था। उनकी मानें तो उन्हें सौ से अधिक फिल्मों से मना किया गया था। 

Shahid Kapoor

यह वो दौर था जब शाहिग के सामने मुसीबत सिर्फ इतनी नहीं थी कि उन्हें फिल्म नहीं मिल रहे थे, बल्कि परेशानी का सबब यह था कि उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे और वह ऑडिशन का किराया देने में भी समर्थ नहीं थे.

ध्यान देने वाली बात यह है कि शाहिद के पिता पंकज कपूर एक जाने-माने डायरेक्टर हैं, लेकिन उनकी वजह से शाहिद को कभी काम नहीं मिला। शाहिद ने खुद भी कभी अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया और अपनी मेहनत और काबिलियत से आगे बढ़ने का फैसला किया।

धीरे-धीरे, शाहिद को टीवी विज्ञापनों में काम तो मिलने लगा, लेकिन फिल्में नहीं मिल रही थी। लेकिन, 2003 में उन्हें इश्क-विश्क में काम करने का मौका मिला। जिसके बाद शाहिद की पूरी जिंदगी ही बदल गई। इस फिल्म ने उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिलाया और र बॉक्स ऑफिस पर भी परफॉर्मेंस शानदार रहा।

इसके बाद उन्होंने अमृता राव के साथ विवाह जैसी बेहतरीन फिल्म में भी काम कर लिया और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें – Mumbai Saga: खतरनाक गुंडे की भूमिका में दिख रहे जॉन, क्या इमरान हाशमी से जीत पाएंगे जंग?

Divya Bharti Birth Anniversary: सेट पर हुई अजीब घटना, पहले ही हो चुका था मौत का आभास!

0
Divya Bharti

दिव्या भारती (Divya Bharti) का नाम बॉलीवुड की उन फिल्म अभिनेत्रियों में है, जिन्होंने काफी कम वक्त में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। 

बता दें कि दिव्या भारती (Divya Bharti) का जन्म  25 फरवरी 1974 को हुआ था और 1992 में तीन जबरदस्त फिल्मों के बाद 5 अप्रैल 1993 को 19 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

उनकी मौत मुंबई के वर्सोवा स्थित अपने घर के पाँचवीं मंजिल से गिरने की वजह से हुई।

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1990 में तेलुगू फिल्म ‘बॉब्बिली राजा’ से की थी। इसके बाद दिव्या ने 1992 में फिल्म ‘विश्वात्मा’ से बॉलीवुड में कदम रखा। पहली ही फिल्म के गाने ‘सात समुंद्र पार मैं तेरे…’ ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।

सिर्फ 3 सालों के अपने करियर में दिव्या ‘दिल का क्या कसूर’, ‘शोला और शबनम’ और ‘दिवाना’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में की। उनकी मौत के बाद ‘रंग’, ‘शतरंज’ और ‘थोलि मुद्धू’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं।

रंग’ में दिव्या के साथ अभिनेत्री आएशा जुल्का भी नजर आई थीं। यह पहला मौका था जब ये दोनों अभिनेत्रियां साथ दिखीं थीं। आएशा ने एक इंटरव्यू में उनसे जुड़ी कुछ अजीब घटनाओं का भी खुलासा किया था।

आएशा ने कहा था, “एक दिन बहुत अजीब घटना हुईं। मैं रंग की टीम के साथ फिल्म का ट्रायल देखने के लिए फिल्म सिटी पहुँची थी। इसके बाद स्क्रीन पर जैसे ही दिव्या का सीन आया स्क्रीन का पर्दा अचानक नीचे गिर पड़ा। इस घटना से सभी हैरान और डरे हुए थे। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ।”

यह भी पढ़ें – Mumbai Saga: खतरनाक गुंडे की भूमिका में दिख रहे जॉन, क्या इमरान हाशमी से जीत पाएंगे जंग?

Mumbai Saga: खतरनाक गुंडे की भूमिका में दिख रहे जॉन, क्या इमरान हाशमी से जीत पाएंगे जंग?

0
Mumbai Saga

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम इस साल अपने एक्शन से जबरदस्त धमाका करने वाले हैं। बता दें कि कि इस साल उनकी तीन बैक टू बैक फिल्में रिलीज होंगी और सभी एक्शन से भरपूर।

Mumbai Saga

मजेदार बात यह है कि जॉन इन फिल्मों के जरिए सलमान खान जैसे सितारों से भी टक्कर लेते दिखेंगे। हाल ही में, जॉन की अपकमिंग फिल्म ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) के रिलीज करने की तारीख की घोषणा की गई और बुधवार को इसका टीजर रिलीज कर दिया गया। 

इस टीचर में मूलतः बॉम्बे की कहानी है, जब सड़कों पर हिंसा का बोलबाला था और लोगों के मन में सिर्फ दहशत था। इसमें जॉन गुंडे की भूमिका में देखे जा सकते हैं, तो इमरान हाशमी पुलिस वाले की रोल में हैं। अब कौन किसे खत्म करता है, कहानी उसी के बारे में है।

https://www.youtube.com/embed/f-_w7S4oS3A

 

फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है। मुंबई सागा (Mumbai Saga) में सुनील शेट्टी, इमरान हाशमी, काजल अग्रवाल, महेश मांजरेकर, प्रतीक बब्बर, रोहित रॉय, शाद रंधावा, अंजना सुखानी, विवान पाराशन विभिन्न भूमिकाओं में दिखेंगे।

मुंबई सागा 19 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में आएगी। इस दिन अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की संदीप और पिंकी फरार भी रिलीज होगी। 

ईद के मौके पर यानी 14 मई को जॉन ने अपनी फिल्म सत्यमेव जयते 2 की रिलीज का एलान किया था, जिसे मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की टक्कर होगी सलमान खान की राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई। यह फिल्म  प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी है, जिसमें सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ अहम किरदारों में दिखेंगे।

यह भी पढ़ें – “कुंवारी आपने छोड़ा नहीं और श्रीमति किसी ने बनाया नहीं,” देखिए आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर

X