होम 2021 जून

मासिक आर्काइव: जून 2021

मधुर भंडारकर का मेहुल चोकसी पर फिल्म बनाने का विचार

0
mehul choksi

भारत का भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) इस वक्त कैरिबियाई देश डॉमिनिका की पुलिस की गिरफ्त में हैं। बता दें कि मेहुल, पिछले महीने एंटीगुआ से फरार चल रहा था, जिसके बाद उन्हें डॉमिनिका में गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि इन दिनों मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) की कथित प्रेमिका बारबरा जराबिका भी काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस मिस्ट्री गर्ल ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि वह हजारों करोड़ के पीएनबी घोटाले के आरोप में फरार चल रहे मेहुल चोकसी की गर्लफ्रेंड नहीं थी और वह उन्हें अपने ज्वेलरी बिजनेस से जोड़ना चाहते थे। लेकिन, बारबरा ने साफ मना कर दिया।

Mehul Choksi

उन्होंने बताया कि मेहुल उसके साथ कई बार फ्लर्ट करता था और उससे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करते थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। साथ ही, मेहुल ने अपना वास्तिवक नाम छिपाते हुए, उन्हें अपना नाम राज बताया।

मेहुल और बारबरा की इस कहानी को देखते हुए, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं।

इसे लेकर उन्होंने एक ट्विट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मेहुल और बारबरा की इस स्टोरी पर छोटी से वेब सीरीज या फिल्म बननी चाहिए।”

लोगों को भंडारकर का यह आइडिया लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वे जल्द ही इसकी घोषणा करने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – ‘द फैमिली मैन 2’ की सफलता से उत्साहित मनोज बाजपेयी जल्द ही नजर आएंगे नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज में

‘द फैमिली मैन 2’ की सफलता से उत्साहित मनोज बाजपेयी जल्द ही नजर आएंगे नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज में

0
Manoj Bajpayee

स्टार एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की वेबसीरीज  ‘द फैमिली मैन 2‘ हाल ही में रिलीज हुई है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस सीरीज में अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल से साबित कर दिया है कि वह मौजूदा समय के सबसे अलग एक्टर क्यों हैं।

इसी बीच, मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के प्रशंसकों के लिए एक और खुशी की खबर है। दरअसल, उन्होंने एक और वेब सीरीज के लिए अपनी हामी भर दी है और बताया जा रहा है कि यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

Manoj Bajpayee

हालांकि, अभी तक इस वेब सीरीज का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन, खबर है कि यह एक ब्लैक कॉमेडी होगी, जिसे अभिषेक चौबे डायरेक्ट करेंगे, जो इससे पहले मकबूल और इश्किया जैसी सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।

इसके अलावा, मनोज बाजपेयी जल्द ही ‘रे’ वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं, जिसके ट्रेलर को भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि यह सीरीज हिन्दी सिनेमा के महान फिल्मकार सत्यजीत रे की कुछ चुनिंदा कहानियों पर आधारित है। 

साथ ही, वह जल्द ही ‘डायल 100’ फिल्म में भी दिखेंगे, जिसे रेंसिल डी सिल्वा डायरेक्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – ‘महाराजा’ से बॉलीवुड में कदम रखेंगे आमिर खान के बेटे जुनैद, जानिए क्या है फिल्म की कहानी

‘महाराजा’ से बॉलीवुड में कदम रखेंगे आमिर खान के बेटे जुनैद, जानिए क्या है फिल्म की कहानी

0
Junaid Khan

हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) जल्द ही सिनेमा जगत में कदम रखने वाले हैं। उनकी इस फिल्म का नाम ‘महाराजा’ है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है।

बताया जा रहा है जुनैद खान (Junaid Khan) अपनी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने अपना वजन काफी कम किया है। 

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार राज्य में लॉकडाउन के नियमों में स्टेप वाइज छूट दे रही है और फिल्म की शूटिंग के लिए भी नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नए नियमों के अनुसार, फिल्म निर्माताओं को हर दिन बायो-बबल में रहते हुए 8 घंटे की शूटिंग की अनुमति होगी। इन्हीं नियमों को ध्यान में रखते हुए, यशराज फिल्म्स ने ‘महाराज’ की शूटिंग का फैसला किया है।

 

Junaid Khan

फिल्म के सेट को मुंबई के मरोल में बनाया गया है और क्रू टीम में सौ से अधिक लोगों को रखा जाएगा। 

बता दें कि महाराजा फिल्म  1862 के चर्चित महाराजा लिबेल केस पर आधारित है। जिसमें जुनैद, पत्रकार करसनदास मुजली की भूमिका में होंगे, जो यह खुलाशा करते हैं कि उस दौर में पुष्टिमार्ग के धार्मिक नेता किस तरह से महिला अनुयायियों का यौन शोषण कर रहे हैं। इस खबर के अखबार में छपने के बाद, धार्मिक नेता, नानाभाई रुस्तमजी रैनीना और करसनदास मुलजी के साथ-साथ उनके अखबार के खिलाफ भी बॉम्बे हाई कोर्ट में केस दर्ज कर देते हैं।

इस फिल्म में जुनैद के अलावा शालिनी पांडे, जयदीप अहलावत जैसे एक्टर भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

यह भी पढ़ें – अनिल कपूर के बेटे ने किया कंफर्म, काफी अरसे से रिलेशनशिप में हैं कटरीना कैफ और विक्की कौशल

अनिल कपूर के बेटे ने किया कंफर्म, काफी अरसे से रिलेशनशिप में हैं कटरीना कैफ और विक्की कौशल

0
Katrina Kaif

हिन्दी सिनेमा की स्टार अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के रिश्तों को लेकर पिछले काफी समय से खबरों का बाजार गर्म है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

लेकिन, हाल ही में फिल्म अभिनेता और अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने साफ कर दिया है कि कैटरीना और विक्की काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि दोनों के रिश्तों को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वह बिल्कुल सही है और उन्हें लगता है कि सार्वजनिक तौर पर इस विषय में बात करने से वह काफी परेशानी में पड़ने वाले हैं।

Katrina Kaif

बता दें कि हाल ही में विक्की कौशल को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का घर पर देखा गया था। जिसके बाद सभी फैन्स को लग रहा था कि शायद वे जल्द ही अपने रिश्ते को लेकर खुद ही आधिकारिक रूप से कोई बयान देंगे, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है। 

अगर बात करें फिल्मों की तो कैटरीन जल्द ही अक्षय कुमार के साथ बहुचर्चित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आने वाले हैं। बता दें कि यह फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसके रिलीज को कई बार टाला जा चुका है। इसके अलावा कैटरीन सलमान खान के साथ टाइगर 3 में भी मुख्य अभिनेत्री के रूप में दिखेंगी।

वहीं, विक्की कौशल द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा, सैम बहादुर,  ऊधम सिंह जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – उबाल कर खाएं ये चीजें, होंगे कई फायदे

उबाल कर खाएं ये चीजें, होंगे कई फायदे

0
Boiled Food

अपनी जिंदगी में हम अंडा, चावल, आलू जैसी कई चीजों को उबाल कर खाते हैं। बता दें कि उबले हुए खाने (Boiled Food) में, भूने हुए खाने से अधिक पोषक तत्व होते हैं। खाने में कई ऐसे तत्व होते हैं, जिन्हें हमारे लिए पचाना आसान नहीं है, लेकिन उसे उबालने से पचाना काफी आसान हो जाता है। 

उबले हुए खाने (Boiled Food) से आपको अपना वजन कम करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही, आपको अपने चेहरे के निखार, एसिडिटी से बचाने में मदद मिलती है और किडनी भी स्वस्थ रहता है।

Boiled Food

आइये हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं, जिसका सेवन कर आप अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं:

ब्रोकली

ब्रोकली में प्रोटीन, विटामिन सी, के, आयरन, और पोटेशियम जैसे पोषत तत्व होते हैं। इसका सेवन आप सूप के रूप में कर सकते हैं।

कॉर्न

कॉर्न में विटामिन बी, कॉपर, आयरन, मैग्नीशियम और जिंक जैसे कई पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं। इसे उबालकर खाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और आप कई बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं।

आलू

उबले हुए आलू में कैलोरी और फैट की मात्रा काफी कम होती है। इसे आप टमाटर, प्याज जैसी चीजों के साथ खा सकते हैं।

अंडे

अंडे की सफेदी में काफी मात्रा में प्रोटीन होते हैं। यह आपके ब्लड सुगर को भी संतुलित रखता है। इसे काली मिर्च पाउडर के साथ खाने से, आपको और अधिक फायदा होता है।

प्रॉन

इसकी गिनती सबसे बढ़िया सी फूड के रूप में होती है। इसका सेवन आप सलाद या सूप के साथ कर सकते हैं, जो आपको कई बीमारियों से दूर रखेगा।

यह भी पढ़ें – हर दिन पिएं गन्ने का जूस, मिलेंगे ये फायदे

X