होम 2021 जून

मासिक आर्काइव: जून 2021

सलीम-जावेद की जोड़ी पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, जानिए क्या होगा नाम?

0
Salim

हिन्दी सिनेमा जगत में सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स को सबसे अग्रणी प्रोडक्शन हाउस माना जाता है। तीनों मिल कर जल्द ही जाने माने गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और सलीम खान (Salim Khan) की जिंदगी के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने जा रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि इस डॉक्यूमेंट्री का नाम एंग्री यंग मैन होगा। इस डॉक्यूमेंट्री को नम्रता राव निर्देशित करेंगी और इस जॉइंट प्रोजेक्ट में जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और सलीम खान (Salim Khan) के जीवन को दर्शाया जाएगा।

बता दें कि सलीम-जावेद की जोड़ी हिन्दी सिनेमा में सबसे सफल पटकथा लेखकों में शुमार है और 1970 के दशक में दोनों ने मिल कर एक नए युग की शुरुआत की। आगे, सलीम-जावेद की जोड़ी ने बॉलीवुड में एक लेखक के तौर पर उस मुकाम को हासिल किया, जहाँ पहुँचना आज के लेखकों के लिए कतई आसान नहीं है।

यह भी पढ़ें – गदर फिल्म के रिलीज के हुए 20 साल, जल्द ही बन सकता के सीक्वल

गदर फिल्म के रिलीज के हुए 20 साल, जल्द ही बन सकता के सीक्वल

0
Gadar

सुपहिट हिन्दी फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) के 20 साल पूरे हो चुके हैं। 2001 में आई इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

बता दें कि गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) और आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान एक ही दिन रिलीज हुई थी और दोनों फिल्मों ने दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी।

गदर फिल्म को हिन्दी सिनेमा के लोकप्रिय फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था। 

Gadar

फिल्म के 20 साल पूरा होने पर वह कहते हैं कि यह एक यथार्थवादी फिल्म है और इस फिल्म के सीक्वल को वह बिना किसी बदलाव के बना सकते हैं। यह एक बड़ी सफलता होगी और युवा वर्ग इससे जुड़ेगें।

उन्होंने आगे कहा कि गदर फिल्म में रामायण के तत्व हैं। जैसा कि रामायण में राम, सीता को बचाने के लिए लंका गए, उन्होंने भी इस फिल्म में उसी कथानक को अपनाया। यही कारण है कि इतने वर्षों के बाद भी लोगों को यह फिल्म इतनी पसंद आती है।

अनिल बताते हैं कि वह इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल के लिए सही प्लॉट की तलाश में हैं और जिस दिन यह तलाश पूरी हो जाएगी, वह आगे की तैयारियों में तुरंत जुट जाएंगे।

यह भी पढ़ें – मैं दुआ करता हूँ कि लोगों के सभी दुःखों का अंत हो जाए – सोनू सूद

मैं दुआ करता हूँ कि लोगों के सभी दुःखों का अंत हो जाए – सोनू सूद

0
Sonu Sood

हिन्दी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना महामारी के दौरान हजारों गरीब और बेसहारा लोगों की मदद कर, इंसानियत की एक नई मिसाल कायम की है। 

उन्होंने लोगों को न सिर्फ खाना और दवाईयां जैसी सुविधाएं दीं, बल्कि लॉकडाउन की वजह से नौकरी गंवा बैठे लोगों को रोजगार देने और बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा भी उठाया।

अपनी इसी दरियादिली के कारण, आज वह करोड़ों लोगों के चहेते हैं। देश के युवा उन्हें अपना आदर्श मानते हैं, ऐसे ही एक युवा है अभिषेख जैन।

Sonu Sood

अभिषेक, कैंसर से जूझ रहे हैं और उनकी अंतिम इच्छा अपने आदर्श सोनू सूद से मिलने की थी। जो अब पूरी हो गई है। 

सोनू सूद से मुलाकात के दौरान अभिषेक काफी भावुक हो गए थे और उनके आँखों से आँसू थमने का नाम नहीं ले रहा था।

सोनू सूद (Sonu Sood) के एक फैन उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को सोनू सूद ने भी लाइक और रीट्विट करते हुए लिखा है कि उन्होंने अपने जीवन में सच में कुछ अच्छा काम किया होगा, जो लोग उन पर इतना प्यार लुटाते हैं। वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि लोगों के सभी दुःखों का अंत हो जाए।

यह भी पढ़ें – पासपोर्ट रीन्यू नहीं होने के कारण खासी परेशानियों का सामना कर रही हैं कंगना रनौत, हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

पासपोर्ट रीन्यू नहीं होने के कारण खासी परेशानियों का सामना कर रही हैं कंगना रनौत, हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

0
kangana ranaut

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसी न किसी वजह से हमेशा विवादों में रहती हैं। इन दिनों वह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। 

दरअसल, कंगना को अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश जाना है, लेकिन क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस ने उनके पासपोर्ट को रिन्यूअल करने को लेकर आपत्ति जताई है, इस वजह से उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

बताया जा रहा है आगामी 15 सितंबर को उनका पासपोर्ट एक्सपायर हो जाएगा। लेकिन, उन पर राजद्रोह और जानबूझ कर नफरत फैलाने को लेकर एक केस चल रहा है, जिस वजह उनका पासपोर्ट रीन्यू नहीं हो रहा है।

Kangana Ranaut

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग में व्यस्त हैं और फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उन्हें 15 जून से 10 अगस्त तक बूडापेस्ट और हंगरी की यात्रा पर जाना है। लेकिन, पासपोर्ट रीन्यू नहीं होने के कारण होने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हाई कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद, उनके मामले की सुनवाई 15 जून को जस्टिस प्रसन्ना बी वारले की बेंच करेगी।

बता दें कि अक्टूबर 2020 में कास्टिंग डायरेक्टर मुनव्वर अली सैय्यद की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली रनौत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस दौरान दोनों पर हिन्दी सिनेमा जगत को बदनाम करने और दो धर्मों के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें – अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन 2.0 के बाद फिर से शुरू की फिल्मों की शूटिंग

अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन 2.0 के बाद फिर से शुरू की फिल्मों की शूटिंग

0
Amitabh Bachchan

हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 78 साल की उम्र में भी अपने काम को लेकर हमेशा गंभीर रहते हैं। सेट पर समय से पहुँचना और हर काम को समय से खत्म करना, उनकी आदतों में शुमार है।

कोरोना महामारी के कारण पिछले कुछ समय से फिल्मों की शूटिंग बंद है, लेकिन बीता दिन अमिताभ बच्चन के लिए बेहद स्पेशल रहा, क्योंकि वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट गुडबाय के लिए शूटिंग फिर से शुरू कर रहे हैं।

Amitabh Bachchan

इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा, “लॉकडाउन 2.0 के बाद, पहली बार शूट पर जाते हुए। मैंने पैनगोलिन मॉस्क पहना है और यही मेरा आविर्भाव है। हर दिन, हर चीज बेहतर हो रही हैं। धीरे-धीरे सब कुछ अच्छा हो जाएगा।”

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही चेहरे, ब्रह्मास्त्र, झुंड, तेरा यार हूं मैं, गुडबाय जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा, वह अगले साल द इंटर्न फिल्म में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में होंगी।

वहीं, टीवी क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन भी जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसे अमिताभ ही होस्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें – स्कैम 1992 आईएमडीबी पर बना सबसे हाई रेटेड शो

स्कैम 1992 आईएमडीबी पर बना सबसे हाई रेटेड शो

0
Scam 1992

लोकप्रिय वेब सीरीज स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी  (Scam 1992: The Harshad Mehta Story) को आईएमडीबी पर हाईऐस्ट रेटेड टीवी शो चुना गया है। इस बहुचर्चित शो में प्रतीक गांधी ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि हंसल मेहता ने इसे डायरेक्ट किया था।

बता दें कि स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी (Scam 1992: The Harshad Mehta Story) को 10 में से 9.6 प्वाइंट की रेटिंग मिली और इसे पूरी दुनिया में 250 कार्यक्रमों की सूची में नौवां स्थान मिला है।

Scam 1992

बता दें कि इस रेटिंग को दर्शकों द्वारा दी गई रेटिंग के आधार पर तय किया जाता है। इस सूची में बैंड ऑफ ब्रदर्स सीरीज पहले पायदान पर रही। इसके बाद, ब्रेकिंग बैड और चेर्नोबिल का नंबर आता है। 

वहीं, स्कैम 1992 के अलावा, द वायर, अवतार : द लास्ट एयरबेंडर, गेम ऑफ थ्रोन्स, द सोप्रानोस, रिक एंड मॉर्टी,  फुलमेंटल अल्केमिस्ट जैसे शो भी टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रहे।

बता दें कि यह सीरीज अपने समय में शेयर मार्केट के बेताज बादशाह हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित था, जिसके घोटाले का खुलासा टाइम्स ऑफ इंडिया की पत्रकार सुचेता दलाल ने 1992 में किया था।

यह भी पढ़ें – अनुपम खैर से शादी के लिए किरण खैर ने तोड़ दी अपनी पहली शादी!

अनुपम खैर से शादी के लिए किरण खैर ने तोड़ दी अपनी पहली शादी!

0
kirron kher

फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद किरण खेर (Kirron Kher) का आज 69वां जन्मदिन है। उनका जन्म 14 जून 1952 को चंडीगढ़ में एक सिख परिवार में हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा यहीं हुई है और उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से इंडियन थिएटर में उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।

किरण खेर (Kirron Kher) ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1983 में पंजाबी फीचर फिल्म आसरा प्यार दा से की। इसके बाद वह 1996 में श्याम बेनेगल की फिल्म सरदारी बेगम में नजर आई। इसके बाद उन्होंने खूबसूरत, दोस्ताना, फना, वीर-जारा, मैं हूं ना और देवदास जैसी कई बहुचर्चित फिल्मो में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। 

Kirron Kher

बता दें कि किरण की पहली शादी गौतम बेरी से हुई थी, जो एक कारोबारी हैं। लेकिन, कुछ वर्षों के बाद यह शादी टूट गई और दोनों के बीच तलाक हो गया। इसके बाद, उन्होंने अनुपम खैर से शादी की, जो हिन्दी सिनेमा के एक जाने-माने एक्टर हैं।

बताया जाता है कि किरण और अनुपम की पहली मुलाकात 1974 में पंजाब विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ इंडियन थियेटर में हुई थी। लेकिन, बाद में दोनों अलग हो गए। 

एक तरफ, किरण ने गौतम से शादी कर ली, तो अनुपम आगे की पढ़ाई के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा चले गए। लेकिन, समय ने दोनों को फिर से मिला दिया और 1985 में तलाक होने के बाद, किरण ने अनुपम से शादी कर ली।

कुछ लोगों का मानना है कि गौतम बेरी से तलाक के पहले ही, किरण अनुपम के साथ रिलेशनशिप में थीं और उन्होंने साथ में जिंदगी जीने के लिए गौतम को तलाक दे दिया। दोनों का सिकंदर खैर नाम का एक बेटा भी है।

यह भी पढ़ें – 32 साल के हुए जुबीन नौटियाल, बचपन से ही था गाने से खास लगाव

32 साल के हुए जुबीन नौटियाल, बचपन से ही था गाने से खास लगाव

0
Jubin Nautiyal

लोकप्रिय हिन्दी गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) का आज 32वां जन्मदिन है। इस मौके पर उनके सभी चाहने वाले उन्हें ढेरों बधाई दे रहे हैं। 

बता दें कि जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने अपने कैरियर में बजरंगी भाईजान, जज्बा, बरखा, किस किसको प्यार करूं जैसी कई फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। आलम यह है कि आज उनकी गिनती देश के सबसे बेहतरीन गायकों में होती है।

जुबिन 14 जून 1989 को देहरादून में जन्मे थे। उनके पिता राम शरण नौटियाल पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। जुबिन को शुरू से ही संगीत से काफी लगाव रहा है। बताया जाता है कि उनके पिता को गाने सुनने का काफी शौक था और वह अपने घर में हमेशा गाना बजाते रहते थे, इसी से जुबीन का भी संगीत से लगाव बढ़ता गया और उन्होंने आगे चल कर इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया।

Jubin Nautiyal

बता दें कि जुबीन की पढ़ाई वेल्हम बॉयज स्कूल से हुई थी, जहाँ उन्होंने म्यूजिक को एक विषय के रूप में लिया था। उन्होंने यहीं गिटार बजाना भी सीखा और धीरे-धीरे शहर के विभिन्न हिस्सों में लाइव परफॉर्मेंस करने लगे। 

यहाँ से पास होने के बाद, उन्होंने 2007 में मुंबई स्थित मीठीबाई कॉलेज में दाखिला ले लिया और वाराणसी में पंडित छन्नू लाल मिश्रा के साथ संगीत की पढ़ाई भी जारी रखी। जुबीन का पहला गाना ‘एक मुलाकात’ था, जो उन्होंने 2014 में सोनाली केबल फिल्म के लिए गाया था। लोगों को यह रोमांटिक गाना काफी पसंद आया था।

यह भी पढ़ें – आलिया का पुराना वीडियो वायरल, दोस्त की शादी में मचाया था जबरदस्त धमाल

आलिया का पुराना वीडियो वायरल, दोस्त की शादी में मचाया था जबरदस्त धमाल

0
alia bhatt

हिन्दी फिल्म स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। आलिया न सिर्फ फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर अपने अंदाज और खूबसूरती के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।

हाल ही में, एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने एक दोस्त की शादी में जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं।

बता दें कि यह वीडियो जयपुर का है, जब वह कुछ महीने पहले अपने दोस्त रिया खुराना की शादी में शरीक होने के लिए गई थी। 

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

इस वीडियो में, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने बाकी दोस्तों के साथ गुलाबी और सुनहरी आउटफिट में डांस कर रही हैं और खुले माथे पर टीके के साथ उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है।

फैंस उनके इस वीडियो पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं। ऐसे ही एक फैन ने लिखा कि आलिया को गुलाबी साड़ी में देखना, आँखों के लिए ट्रीट जैसा होता है। 

बता दें कि आलिया जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण फिल्म की शूटिंग को टाल दिया गया था, जो 15 जून से फिर से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें – सुशांत सिंह राजपूत की याद में लांच किया गया वेबसाइट

सुशांत सिंह राजपूत की याद में लांच किया गया वेबसाइट

0
sushant singh

आज हिन्दी सिनेमा जगत के लोकप्रिय अभिनेता रहे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पहली पुण्यतिथि है। बता दें कि पिछले साल 14 जून को उन्होंने मुम्बई स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद, बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर काफी विवाद हुआ था।

उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर उनके प्रशंसकों द्वारा एक वेबसाइट को लांच किया गया है, जहाँ आप उनकी जिंदगी के बारे में गहराई से जान सकते हैं। www.ImmortalSushant.com नाम के इस वेबसाइट को शुरू करने में उनके परिवार के लोगों ने पूरी मदद की है। 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के मामले में उनकी प्रेमिका रही रिया चक्रवर्ती पर उन्हें आत्महत्या के उकसाने का आरोप लगाया गया और मामले में उन्हें जेल भी जानी पड़ी।

Sushant Singh

उल्लेखनीय है कि एनसीबी ने इस साल सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने के मामले में रिया और उनके भाई शौमिक समेत 33 अभियुक्तों के खिलाप एनडीपीएस की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी और मामले की जांच अभी भी जारी है। 

बता दें कि मामले की शुरुआती जांच के दौरान मुंबई पुलिस ने 50 से भी अधिका फिल्ममेकर, डायरेक्टर और अन्य हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया था और सुशांत को डिप्रेशन का शिकार बताते हुए उनकी मौत को आत्महत्या करार दिया था।

जिसके बाद, उनके परिवारवालों ने इस जांच पर अविश्वास जताते हुए, मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। जिसके बाद, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें – गोरापन, सुंदरता का पैमाना नहीं: अविका गौर

X