होम 2021 दिसम्बर

मासिक आर्काइव: दिसम्बर 2021

रणवीर के ’83’ का ट्रेलर देख भावुक हुए कपिलदेव

0

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ’83’ का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद फैन्स काफी खुश हैं। 1983 के विश्व कप में भारत की जीत पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान कपिल देव की भूमिका में होंगे। 

रणवीर सिंह अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ’83’ के ट्रेलर को साझा करते हुए कपिल देव ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरी टीम की कहानी।” निर्देशक कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ’83’ की कहानी भारत की ऐतिहासिक 1983 क्रिकेट विश्व कप जीत के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में रणवीर सिंह विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में हैं। वहीं दीपिका उनकी पत्नी रोमा के किरदार में।

यह 25 जून, 1983 का दिन था, जब भारत ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में वेस्टइंडीज को फाइनल में 43 रनों से हराकर अपना पहला क्रिकेट विश्व कप खिताब जीता था। भारत की विश्व कप फाइनल प्लेइंग इलेवन में सुनील गावस्कर, के श्रीकांत, मोहिंदर अमरनाथ, यशपाल शर्मा, एसएम पाटिल, कपिल देव (कप्तान), कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, मदन लाल, सैयद किरमानी और बलविंदर संधू शामिल थे।

1983 के विश्व कप में भारत की जीत ने इस खेल को देश में एक लॉन्चपैड दिया, और इसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा, वर्तमान समय में भारत इस खेल में सबसे आगे है।

यह भी पढ़ें- एक साल के लिए टली आलिया रणबीर की शादी

कंटेंट फिल्म के पोस्टर बॉय हैं आयुष्मान खुराना: फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर

0

स्टार अभिनेता आयुष्मान खुराना ने आज फिल्म इंडस्ट्री में ‘कंटेंट सिनेमा के पोस्टर बॉय’ के रूप में अपनी पहचान हासिल की है। वह अपनी ब्लॉकबस्टर फैमिली एंटरटेनर फिल्मों के जरिए समाज की भलाई से जुड़े ऐसे मुद्दों को लोगों तक पहुंचाने में कामयाब हुए हैं, जिन्हें टैबू माना जाता रहा है। इसी वजह से बेहद प्रतिष्ठित, टाइम मैगज़ीन ने उन्हें ‘दुनिया की सबसे प्रभावशाली हस्तियों’ की सूची में स्थान दिया है।

‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ आयुष्मान की अगली फ़िल्म है, जिसमें उन्होंने फ़िल्म-मेकर अभिषेक कपूर के साथ काम किया है। इस बारे में अभिषेक कहते हैं कि, यहाँ हमेशा से ही या तो टेंटपोल या पैरलल सिनेमा का निर्माण होता रहा है, लेकिन आयुष्मान ने ‘कंटेंट-पोल’ सिनेमा को जन्म दिया है। उनकी फ़िल्में उन सभी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रही हैं, जो बेहतरीन मनोरंजन वाली फ़िल्में देखना चाहते हैं।

अभिषेक गर्व से कहते हैं, “हम सभी को यह यकीन हो गया था कि पारंपरिक तौर पर या तो टेंटपोल सिनेमा या फिर पैरलल सिनेमा ही दर्शकों का मनोरंजन कर सकती हैं, लेकिन आयुष्मान खुराना जैसे शानदार एक्टर्स की वजह से कंटेंट-पोल सिनेमा की एक नई लहर पैदा हुई है, और ऐसी फ़िल्मों की कमी धीरे-धीरे दूर हो रही है।”

यह भी पढ़ें – केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे, भावुक नजर आए बिग बी

सलमान खान पर बन रही डॉक्यूमेंट्री, एक्टर ने कही ये बात

0

स्टार एक्टर सलमान खान ने कहा है कि उनके जीवन और करियर पर आधारित अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री-सीरीज ‘बियॉन्ड द स्टार’ कैमरे से इतर उनके व्यक्तित्व की एक तस्वीर पेश करेगी। 

इसमें सलमान के परिवार, दोस्तों, सह-कलाकारों, निर्देशकों और समीक्षकों द्वारा कही जाने वाली बातें सामने रखी जाएंगी।

सलमान खान ने बताया ‘मेरी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘बियॉन्ड द स्टार’ है। वंतूर ने इसके बारे में सोचा था और मुझे लगा कि यह एक अच्छ विचार है। मैंने जिसके साथ भी काम किया है, सहकर्मी, दोस्त, सह-कलाकार, निर्देशक, निर्माता इस बारे में बात करेंगे कि मैं पहले कैसा था और मैं अब कैसा हूं।”

उन्होंने कहा, ‘‘वंतूर ने इसके बारे में आंद्रे (टिमिन्स, विज़ फिल्म्स) को बताया और वह इसे अप्लॉज एंटरटेनमेंट के पास ले गए और उन्होंने इसे अंतिम रूप दिया। यह एक बहुत अच्छी प्रोजेक्ट है।”

विराफ सरकारी द्वारा निर्देशित वृत्तचित्र उन सभी लोगों के बारे में भी बताएगी, जिन्होंने खान को वह स्टार बनने में मदद की है जो वह अभी हैं। खान ने यह भी बताया कि उन्हें उनकी फिल्मों पर काम पूरा करने के बाद “बियॉन्ड द स्टार” पर काम करना था, लेकिन उन्होंने इसे पहले किया। वृत्तचित्र-सीरीज अक्टूबर में रिलीज हुयी। खान, विज फिल्म्स और अप्लॉज एंटरटेनमेंट “बियॉन्ड द स्टार” के सह-निर्माता हैं।

यह भी पढ़ें – केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे, भावुक नजर आए बिग बी

X