स्टार अभिनेता आयुष्मान खुराना ने आज फिल्म इंडस्ट्री में ‘कंटेंट सिनेमा के पोस्टर बॉय’ के रूप में अपनी पहचान हासिल की है। वह अपनी ब्लॉकबस्टर फैमिली एंटरटेनर फिल्मों के जरिए समाज की भलाई से जुड़े ऐसे मुद्दों को लोगों तक पहुंचाने में कामयाब हुए हैं, जिन्हें टैबू माना जाता रहा है। इसी वजह से बेहद प्रतिष्ठित, टाइम मैगज़ीन ने उन्हें ‘दुनिया की सबसे प्रभावशाली हस्तियों’ की सूची में स्थान दिया है।

‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ आयुष्मान की अगली फ़िल्म है, जिसमें उन्होंने फ़िल्म-मेकर अभिषेक कपूर के साथ काम किया है। इस बारे में अभिषेक कहते हैं कि, यहाँ हमेशा से ही या तो टेंटपोल या पैरलल सिनेमा का निर्माण होता रहा है, लेकिन आयुष्मान ने ‘कंटेंट-पोल’ सिनेमा को जन्म दिया है। उनकी फ़िल्में उन सभी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रही हैं, जो बेहतरीन मनोरंजन वाली फ़िल्में देखना चाहते हैं।

अभिषेक गर्व से कहते हैं, “हम सभी को यह यकीन हो गया था कि पारंपरिक तौर पर या तो टेंटपोल सिनेमा या फिर पैरलल सिनेमा ही दर्शकों का मनोरंजन कर सकती हैं, लेकिन आयुष्मान खुराना जैसे शानदार एक्टर्स की वजह से कंटेंट-पोल सिनेमा की एक नई लहर पैदा हुई है, और ऐसी फ़िल्मों की कमी धीरे-धीरे दूर हो रही है।”

यह भी पढ़ें – केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे, भावुक नजर आए बिग बी

पिछला लेखसलमान खान पर बन रही डॉक्यूमेंट्री, एक्टर ने कही ये बात
अगला लेखरणवीर के ’83’ का ट्रेलर देख भावुक हुए कपिलदेव

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here