विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुशी’ के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री काफी असरदार लग रही है. आपको बता दें कि सामंथा, विजय को रियल लाइफ में भी अपना अच्छा दोस्त बताती हैं. इसलिए भी फिल्म का ट्रेलर रिलीज के साथ वायरल हो गया है.

फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के दिल छू लेने वाली दुनिया में ले जाता है, जो रोमांस की एक रिलेटेबल लेकिन खूबसूरत दुनिया बनाते हैं और सभी को अपने प्यार के सफर में ले जाते हैं. हालांकि जिंदगी की तरह इस सफर में भी उतार-चढ़ाव, संघर्ष और कुछ खट्टे-मीठे पल शामिल हैं. ट्रेलर में विजय और सामंथा की जबरदस्त केमिस्ट्री दर्शकों को इतना भा जाएगी कि उन्हें इस जोड़ी से प्यार होने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा.

ये ट्रेलर ह्यूमर, आकर्षक म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स के साथ इंटेंस इमोशन्स का एक आदर्श कॉम्बिनेशन है. इसमें बेहद टैलेंटेड सपोर्टिंग कास्ट में मुरली शर्मा और सचिन खेडेकर जैसे नाम भी नजर आए हैं. कुशी का म्यूजिक पहले ही चार्ट्स में टॉप पर है और प्यार में विश्वास करने वाले हर व्यक्ति की प्लेलिस्ट का हिस्सा बना हुआ है.

शिव निर्वाण द्वारा लिखित और निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 1 सितंबर को सिनेमाघरों में दिलों को खुश करने और ‘प्यार’ का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

पिछला लेख‘देवरा’ में बॉलीवुड के इस एक्टर की एंट्री
अगला लेख‘जेलर’ हुई लीक

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here