अमिताभ बच्चन के बेटे और फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन को लेकर इन दिनों राजनीति की दुनिया में खबरों का बाजार काफी गर्म है. बताया जा रहा है कि वह अपने पैतृक घर इलाहाबाद से आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.

बताया जा रहा है कि अपनी माँ जया बच्चन की तरह समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर के बतौर राजनेता नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसी के साथ कहा गया कि अभिषेक को पार्टी में शामिल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है और वो प्रयागराज से चुनाव लड़ने के लिए अखिलेश यादव की पहली पसंद हो सकते हैं. इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनूप संडा से बातचीत हुई.

इन दावों में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा सपा  प्रवक्ता अनूप संडा ने कर दिया है. समाजवादी पार्टी की ओर से साफ कर दिया गया है कि इन दावों में कोई सच्चाई नहीं और अभिषेक बच्चन न तो समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं और न ही प्रयागराज से उनके चुनाव लड़ने के दावों में कोई सच्चाई है. 

सपा प्रवक्ता ने एक बातचीत के दौरान बताया कि ये बस राजनीतिक गलियारों की चर्चा है. इसमें कोई दम नहीं है. पार्टी का इस बारे में फिलहाल कोई विचार नहीं है.

पिछला लेख‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से हुआ पहला एलिमिनेशन
अगला लेखभाग्य लक्ष्मी फेम के साथ हुआ सड़क हादसा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here