जाने माने मॉडल और अभिनेता Akash Choudhary को लेकर एक बेहद परेशान करने वाली खबर है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले जब वह वेकेशन के लिए लोनावला जा रहे थे. तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया., लेकिन इस  दुर्घटना में एक्टर की जान बच गई है. एक्टर एकदम सुरक्षित है. साल 2016 में मिस्टर इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीतने वाले आकाश चौधरी को टीवी के पॉपुलर गेम शो ‘स्प्लिट्सविला 10’ में देखा गया था. इस शो से एक्टर ने काफी नेम फेम हासिल की थी.

रिपोर्ट्स के अनुसार, Akash Choudhary कार से लोनावला के लिए निकले थे. तभी उनकी गाड़ी को एक ट्रक ड्राइवर ने अचानक से टक्कर मार दी. इस टक्कर से कार को बहुत नुकसान हुआ. इस सड़क दुर्घटना में एक्टर को कोई चोट नहीं आई. कार में एक्टर अपने पेट डॉग के साथ जा रहे थे. इस हादसे से एक्टर पूरी तरह डर गए हैं.

इस दुर्घटना में एक्टर और उनके पेट डॉग की जान बच गई है, लेकिन फिर भी एक्टर इस एक्सीडेंट के डर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. आकाश ने कहा कि इस एक्सीडेंट से उनका नींद चेन खो गया है. सोशल मीडिया पर उनके कार की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. एक्टर के एक्सीडेंट की खबर सुनकर फैंस को जबरदस्त झटका लगा है. एक्टर ने इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए कहा, ”हमें सुरक्षित रखने के लिए भगवान का धन्यवाद.”

 

पिछला लेखक्या राजनीति में कूदने वाले हैं अभिषेक बच्चन?
अगला लेखइलियाना डिक्रूज ने अपने होने वाले बच्चे के पिता की फोटो साझा की

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here