विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में लीड रोल में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, सप्तमी गौड़ा और नाना पाटेकर हैं. नाना पाटेकर ने हाल ही ‘गदर 2’ में नरेटर बनकर वापसी की थी, और अब वह बड़े पर्दे पर ‘द वैक्सीन वॉर’ में लगभग 6 साल बाद अपने एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले वह आखिरी बार फिल्म ‘कला’ में विलेन के रूप में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अपोजिट रजनीकांत हीरो थे. वहीं ‘द वैक्सीन वॉर’  को लेकर नाना पाटेकर इस वक्त लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि, इसी बीच नाना ने बीते दिन अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘द वैक्सीन वॉर’ के ट्रेलर लॉन्च पर कुछ ऐसे बयान दे दिए है, जिसकी वजह से वो लगातार खबरों में बने हुए हैं.

दरअसल, ‘द वैक्सीन वॉर’ के ट्रेलर लॉन्च पर नाना से जब उनकी ही सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से निकाले जाने पर सवाल किया गया तो एक्टर का इसपर दर्द छलक उठा. ‘वेलकम’ के तीसरे पार्ट ‘वेलकम टू द जंगल’ का हिस्सा ना होने के बारे में बात करते हुए नाना ने कहा कि ‘वेलकम टू द जंगल’ में हम नहीं हैं. हो सकता है कि उनको लगता है कि मैं बहुत बूढ़ा और पुराना एक्टर हो गया हूं और इसीलिए उन्होंने मुझे ‘वेलकम 3’ के लिए नहीं चुना,लेकिन विवेक अग्निहोत्री को लगता है कि हम अब भी पुराने नहीं हुए हैं, इसलिए इन्होंने अपनी फिल्म में मुझे ले लिया.’ इसके आगे नाना ने कहा कि ‘अगर आप अच्छा काम करना चाहते हैं, तो लोग आएंगे आपको पूछेंगे. अब आप वो काम करना चाहते हैं या नहीं ये आप पर निर्भर है.’

बता दें कि लंबे वक्त से इस बात की चर्चा हो रही थी कि ‘वेलकम 3’ में इस फिल्म के लीड एक्टर्स नाना पाटेकर और अनिल कपूर नजर नहीं आएंगे. वहीं बीते दिन जब अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे का खास मौके पर ‘वेलकम’ का तीसरा पार्ट अनाउंस किया गया, तो ये खबर कन्फर्म हो गई कि इस बार सचमुच ‘वेलकम 3’ में नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जोड़ी देखने को नहीं मिलेगी. इस बार ‘वेलकम’ की आइकॉनिक ‘उदय भाई’ और ‘मजनू’ की जोड़ी को ‘मुन्नाभाई’ के ‘सर्किट’ और ‘मुन्ना’ ने रिप्लेस कर दिया है. जिसकी वजह से अनिल कपूर का तो पता नहीं लेकिन हां नाना पाटेकर को जरुर दुख पहुंचा है. इस बात का पता उनके हालिया बयान से ही चल रहा है कि वो ‘वेलकम 3’ का हिस्सा ना होने पर फिल्म के मेकर्स से काफी नाराज हैं.

पिछला लेखदोस्तों के साथ पार्टी करती दिखी शहनाज गिल
अगला लेखइस दिन होगी परिणीति और राघव की शादी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here