हिन्दी फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की सगाई काफी पहले ही हो चुकी है और इन दिनों दोनों की शादी की खबरों को लेकर इंटरनेट पर काफी बज बना हुआ है. 

इसी बीच दोनों की शादी के इनविटेशन कार्ड सामने आ गए हैं. इनमें शादी के सभी कार्यक्रमों की पूरी डीटेल्स दी गई हैं.

बता दें कि 23 सितंबर से ही शादी की रस्में शुरू हो जाएगी. कार्यक्रम की शुरुआत परिणीति की चूड़ा सेरिंमनी से होगी. सुबह 10 बजे परिणीति को चूड़ा पहनाया जाएगा. इसके साथ ही 10 से दोपहर 1 बजे के बीच खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है. चूड़ा सेरेमनी महाराजा स्वीट्स में हीगी. वहीं खाने का इंतजाम बॉलरूम के पास छत पर किया गया है. दोपहर 12 से 4 बजे तक इनर कोर्टयार्ड में लंच रखा गया है. इसके बाद शाम को एक थीम इनेंट हैं, जिसमें सभी 90 के दश्क वाले बॉलीवुड अंदाज में नजर आएंगे. ये कार्यक्रम 7 बजे से गोआवा गार्डेन में शुरू होगा. 

ताज लेक पैलेस पर दोपहर 1 बजे राघव चड्ढा की सेहराबंधी की रसम की जाएगी. इसके बाद ताज लेक पैलेस उदयपुर से बारात  दोपहर 2 बजे निकलेगी. इसके बाद बारात लीला पैलेस पहुंचेगी. जहां 3.30 बजे जयमाल होगा. शाम 4 बजे फेरे होंगे और फिर 6.30 बजे विदाई होगी. इसके बाद खाने का इंतजाम और छोटा रिसेप्शन 8.30 बजे कोर्टयार्डव में रखा गया है. हर इवेंट को अलग-अलग नाम दिया गया है. कार्ड में शादी की ये सारी रस्में लिखी हुई हैं और बहुत खूबसूरती से हर फंक्शन की तस्वीर लगाकर दर्शाया गया है. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा का वेडिंग इनविटेशन कार्ड आइवरी और गोल्डन कलर से सजा हुआ है. इसके साथ ही कुछ और कलर्स कार्ड में चार चांद लगा रहे हैं.

पिछला लेखनाना पाटेकर ने साझा किया अपना दुःख
अगला लेखजानिए क्यों आगे बढ़ी एनिमल की रिलीज डेट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here