होम वायरल न्यूज़ इस बच्चे की इलाज के लिए चाहिए 16 करोड़, अजय देवगन आए...

इस बच्चे की इलाज के लिए चाहिए 16 करोड़, अजय देवगन आए सामने

406
0
Ajay Devgn

हिन्दी सिनेमा के स्टार अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी तमाम व्यस्तताओं के बाद भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और जरूरतमंदों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं।

पिछले साल कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने कई अप्रवासी मजदूरों की मदद कर, मानवता की एक नई मिशाल पेश की।

अब अजय देवगन (Ajay Devgn) एक बच्चे को नई जिंदगी देने के लिए सामने आए हैं, जो स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी नाम की दुर्लभ बीमारी के कारण जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। 

Ajay Devgn

उस बच्चे के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपए की जरूरत है और उसके माता-पिता इतना खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं। इसी को देखते हुए अजय देवगन ने ट्विटर पर लोगों से मदद की अपील की।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “#SaveAyaanshGupta, वह स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी से जूझ रहा है और उसके इलाज के लिए दुनिया की सबसे महंगी दवा की जरूरत है। जिसमें करीब 16 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आपका मदद उसकी जिंदगी बचा सकती है। डोनेशन लिंक कमेंट बॉक्स में साझा कर रहा हूँ।”

इसके बाद, सभी प्रशंसक उनके इस दरियादिली की काफी प्रशंसा कर रहे हैं। बता दें कि अजय जल्द ही  भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म के अलावा मैदान, मे डे, रेड 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह आखिरी बार तानाजी- द अनसंग वॉरियर में दिखे थे, जो पर्दे पर सुपरहिट फिल्म साबित हुई।

यह भी पढ़ें – बिहार के किसी गाँव में फिल्म सिटी बने: पंकज त्रिपाठी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें