हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने लगन और कड़ी मेहनत से सिनेमा जगत में एक अलग छाप छोड़ी है। 

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। अब उन्होंने इच्छा जताई है कि पटना के आस-पास किसी गाँव में एक फिल्म सिटी हो, जो शहर से अच्छी तरह से जुड़ी हो और बॉलीवुड के फिल्म निर्माता वहाँ अपने फिल्मों की शूटिंग कर सकें।

वह कहते हैं कि बिहार में फिल्म फ्रेंडली मोहल्ला या कॉलोनी बननी चाहिए और इसके लिए सरकार और फिल्म पंचायत के लोगों को सामने आना होगा।

Pankaj Tripathi

वह कहते हैं कि इसे शुरू में, ट्रायल बेसिस पर किया जा सकता है। क्षेत्र को देश के सभी फिल्म मेकर और डायरेक्टर मिल कर तय करें, ताकि उन्हें परफेक्ट सीन मिल सके। इससे स्थानीय लोगों को भी मौका मिलेगा।

बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2004 में रन फिल्म से की थी। इससे बाद, अपहरण, ओमकारा, रावण, आक्रोश, गैंग्स ऑफ वासेपुर, न्यूटन जैसी अनगिनत फिल्मों में दमदार भूमिका निभा चुके हैं। वह जल्द ही, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की जीवन पर आधारित फिल्म, 83 में नजर आने वाले हैं।

इस फिल्म में उनके साथ रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी होंगे।

यह भी पढ़ें – फिल्मों में आने से पहले राज कपूर करते थे मजदूरी, जानिए क्यों?

पिछला लेखफिल्मों में आने से पहले राज कपूर करते थे मजदूरी, जानिए क्यों?
अगला लेखइस बच्चे की इलाज के लिए चाहिए 16 करोड़, अजय देवगन आए सामने

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here