होम बॉलीवुड अक्षय की तरह ही है उनकी लाडली

अक्षय की तरह ही है उनकी लाडली

679
0

अक्षय कुमार की गिनती हिन्दी सिनेमा जगत के सबसे व्यस्त और फिट कलाकारों में होती है. बता दें कि वह हाल ही में ओएमजी 2 और मिशन रानीगंज जैसी फिल्मों में नजर आए. 

अक्षय कुमार इन दिनों अक्की अपनी लाडली नितारा के साथ वेकेशन पर है, जहां से हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय अपनी बेटी संग बोट राइडिंग करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान अक्की के साथ हादसा होते-होते टल गया. 

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय वोट पर पैडल मार रहे हैं. इस दौरान नितारा भी उनके साथ बोट  में हैं. हालांकि वीडियो में नितारा की झलक नहीं नजर आ रही है, लेकिन उनकी आवाज साफ सुनाई दे रही हैं. इस दौरान अचानक बोट  पेड की झाड़ियो में चली जाती है, जहां पेड़ की डाल से अक्षय टकरा जाते हैं. लेकिन किसी तरह वो खुद को बचे लेते हैं. 

इसके बाद वो बेटी पर प्यार से गुस्सा करते हुए भी नजर आते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने बताया कि-‘ मैंने अपनी बेटी को पैडल बोट चलाने दिया और फिर यह हुआ.’ सोशल मीडिया पर फैंस अक्षय के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘वह भी आपकी तरह ही साहसी है @अक्षयकुमार.’ दूसरे ने लिखा- ‘पिता का प्यार.’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘वह जानती है कि उसके पिता खिलाड़ी हैं, जबकि उसकी आवाज प्यार भरी है.’ इसी तरह से लगातार यूजर्स कंमेट कर अक्षय की बेटी पर प्यार लूटाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि अक्की इससे पहले भी कई मौकों पर अपनी बेटी संग नजर आ चुके हैं और इस बार की तरह ही हर बार नितारा अपने क्यूटनेस से फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें