बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार अपनी दनादन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि कुछ समय पहले वह ओएमजी 2 फिल्म में नजर आए थे. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. 

 

इसी बीच उनकी आगामी फिल्म ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर रिलीज होते ही मेकर्स ने एक ऐसा बदलाव की किया कि फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. फिल्म के लीडिंग एक्टर्स अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा ने फिल्म का पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके कुछ देर बाद ही दोनों ने इसमें बदलाव किया. 

 

दरअसल, दोनों ही लीडिंग एक्टर ने फिल्म के पोस्टर और टीजर वाले पोस्ट में फिल्म के नाम में बदलाव किया. फिल्म का नाम पहले ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट इंडिया रेस्क्यू’ था, जिसे बदलकर ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ किया गया है. माना जा रहा है कि ये बदलालव इंडिया Vs भारत को लेकर छिड़ी बहस के मद्देनजर किया गया है. इसके पीछे की असल वजह क्या है, ये तो न फिल्म के लीडिंग एक्टर्स और न ही मेकर्स ने अभी बताई है, लेकिन जब से नाम बदला गया है लोग सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इंडिया Vs भारत की बहस के बीच अक्षय कमार ने अपना झुकाव जाहिर किया है.

 

‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ अगले महीने यानी 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने रिलीज किया है. फिल्म अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. अक्षय कुमार एक बार फिर सरदार के रोल में नजर आ ने वाले हैं. ये फिल्म एक रियल लाइफ रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित है. इसके पोस्टर जारी करते हुए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हीरो सही काम करने के लिए किसी मेडल मिलने का इंतजार नहीं करते. भारत के असल हीरो की कहानी मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देखें. इसका टीजर जारी कर दिया गया है.’

पिछला लेखजवान की इतनी हुई एडवांस बुकिंग
अगला लेखसाउथ इंडियन डायरेक्टर ने दी आत्महत्या की धमकी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here