बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को लोगों का काफी प्यार भी मिल रहा है. बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा मुख्य भूमिका में हैं.

बता दें कि एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ का क्रेज दुबई के बुर्ज खलीफा पर भी देखने को मिला. माना जा रहा है कि साल 2023 में ‘पठान’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली ‘जवान’ शाहरुख खान की दूसरी फिल्म होने वाली है. 

फिल्म की रिलीज से ठीक एक हफ्ते पहले यानी 1 सितंबर से ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई. एडवांस बुकिंग देखकर लग रहा है कि शाहरुख खान का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फैंस की बेकरारी बता रही है कि फिल्म ओपनिंग डे ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ती नजर आएगी. अब ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर पाती है. 

शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की दमदार एक्टिंग के दम पर पहले दिन ही फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन ही 70-75 करोड़ रुपये से ओपनिंग कर सकती है. दावा किया जा रहा है कि अब तक 1 मिलियन यानी 10 लाख टिकट बिक चुके हैं. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन का कहना है कि फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंह से ही 32 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अगर इस आंकड़े पर नजर डालें तो ‘जवान’ ने ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

पिछला लेखशाहरुख ने दिया सनी देओल के बेटे को आशिर्वाद
अगला लेखअक्षय की फिल्म का बदला नाम

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here