होम बॉलीवुड नहीं रहीं दिग्गज अभिनेत्री सीमा आर. देव

नहीं रहीं दिग्गज अभिनेत्री सीमा आर. देव

554
0

1971 में आई सुपर डुपर हिट फिल्म ‘आनंद’ में अहम भूमिका निभाने वाली बॉलीवुड और मराठी फिल्म एक्ट्रेस सीमा आर. देव अब इस दुनिया में नहीं रहीं. बता दें कि वह लंबे समय में बीमार चल रही थीं और उन्होंने मुंबई में अपनी अंतिम सांसे लीं. 

एक्ट्रेस के बेटे ने इस बात की जानकारी दी कि अब वो इस दुनिया में नहीं रहीं.  एक्ट्रेस  ‘आनंद’ के अलावा ‘कोरा कागज’ में भी अहम भूमिका निभाई. उन्हें इन शानदार किरदारों को जीवांत करने के लिए याद किया जाएगा.

सीमा आर. देव 81 वर्ष की थीं और अल्जाइमर रोग और अन्य बीमारियों से लंबी लड़ाई के बाद गुरुवार सुबह एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. मुंबई में नलिनी सराफ के रूप में जन्मी सीमा देव के परिवार में उनके बेटे अभिनेता अजिंक्य और निर्देशक अभिनय हैं. सीमा देव ने भारतीय फिल्म उद्योग के काले और सफेद से रंगीन युग तक छह दशकों से अधिक लंबे करियर में लगभग 90 हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया.

उन्हें अपने पति रमेश और अमिताभ बच्चन सहित अन्य अभिनेताओं के साथ म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर ‘आनंद’ में प्रमुख भूमिका के लिए बेहद याद किया जाता है. इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना भी थे. बॉलीवुड की शीर्ष हस्तियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है और सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें