रणबीर कपूर की फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि वह जल्द ही एनिमल फिल्म में नजर आने वाले हैं. जिसे लेकर बीते काफी समय से लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है. इस फिल्म के लेखक-निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा हैं. 

इसी बीच फिल्म के प्री-टीजर को रविवार को जारी कर दिया गया. टीजर में रणबीर गोल्डन मास्क पहने कई लोगों और उस ग्रुप के सरदार से लड़ते नजर आ रहे हैं. टीजर में एक्टर का चेहरा पूरी तरह से सामने नहीं आया है. वह अपने हाथ में कुल्हाड़ी के साथ अपने गुस्से को जाहिर करते हैं और अकेले ही गैंग के सदस्यों को मारने लगते हैं.

बता दें कि इस फिल्म में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी हैं. भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियोज और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘एनिमल’ 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम में रिलीज होगी. इसकी टक्कर दो और बड़ी फिल्मों ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ से होगी.

पिछला लेखनहीं रहे मंगल ढिल्लों
अगला लेखबेली डांस करते नजर आए ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के प्रतिभागी शिव ठाकरे, वीडियो वायरल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here