‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को लेकर इन दिनों हर तरफ काफी बज बना हुआ है. बता दें कि इस स्टंट रियलिटी शो को रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं. इन दिनों शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में चल रही है. 

बता दें कि इस शो में बिग बॉस के रनरअप शिव ठाकरे भी हैं. शिव शो से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. शिव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनका सिंपल अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है.

हाल में ही शिव ठाकरे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो काफी फनी है. इस वीडियो में शिव ठाकरे की को-कंटेस्टेंट साउंडस मौफकीर भी नजर आ रही हैं. साउंडस मौफकीर अपनी टूटी-फूटी हिंदी में शिव को अपना अच्छा दोस्त बताती हैं, कहती हैं कि उन्हें शिव ठाकरे के साथ वक्त बिता के सुकून मिलता है. 

साथ ही शिव कहते है कि कभी-कभी इनकी बात सिर के ऊपर से जाती है, हम लोग समझने की कोशिश करते हैं. वहीं साउंडस मौफकीर और शिव ठाकरे दोनों की मस्ती वीडियो में देखने को मिल रही है. 

 

पिछला लेखAnimal का प्री-टीजर जारी
अगला लेखAdipurush की एडवांस बुकिंग शुरू

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here