होम मनोरंजन अनुष्का ने की विराट पर Flying Kiss की बौछार

अनुष्का ने की विराट पर Flying Kiss की बौछार

475
0

भारतीय क्रिकेट विराट कोहली ने बीते दिन आईपीएल 2023 में दूसरी बार अपनी सेंचुरी पूरी की है. इस दौरान उनकी पत्नी और स्टार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी उन पर अपना प्यार जम कर बरसाते दिखीं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

इस वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा फ्लाइंग किस की बौछार कर रही है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को यूं ही नहीं बेस्ट जोड़ी बोला जाता है. बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हर मैच के दौरान विराट की हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम आती हैं. पिछले मैच में भी शतक मारने के बाद एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें कोहली मैदान से अनुष्का को वीडियो कॉल कर बात कर रहे थे. 

बता दें विराट कोहली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 61 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल था. हालांकि, उनकी टीम आरसीबी को इस मैच में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा. इस वायरल वीडियो में फैंस कमेंट कर अनुष्का शर्मा की तारीफ कर रहे हैं. 

‘चकदा एक्सप्रेस’ फिल्म से चार साल बाद अनुष्का शर्मा एक्टिंग में कमबैक कर रही हैं.  प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित ‘चकदा एक्सप्रेस’ झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें