दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार मोहनलाल की सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम’ के दोनों कड़ियों का हिन्दी में भी निर्माण हुआ, जिसमें अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. बता दें कि यह फिल्म सस्पेंस थ्रिलर से भरा हुआ है. 

इसी बीच कांस फिल्म फेस्टिवल में ‘Drishyam’ के ऑफिशियल कोरियन भाषा में रीमेक बनने पर मुहर लगी है. पैनोरमा स्टूडियोज और एंथोलॉजी स्टूडियोज ने कांस फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि कोरियन में फिल्म ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी की रीमेक के लिए साझेदारी हुई है. 

ऐसा पहली बार है जब किसी भारतीय और कोरियाई स्टूडियो के बीच सहयोग हुआ है. इतना ही नहीं फिल्म ‘दृश्यम’ पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसे कोरियाई भाषा में आधिकारिक रूप से बनाया जा रहा है. बता दें कि ‘दृश्यम’ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी हिट फिल्म थी. इस फिल्म में जॉर्जकुट्टी के किरदार में मोहनलाल नजर आए थे.

मलयालम भाषा में ‘दृश्यम’ को पहली बार 2013 में रिलीज किया गया था, इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार मोहनलाल लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन जीतू जोसेफ ने किया था.

पिछला लेखराखी सावंत को लोगों ने फिर लिया निशाने पर
अगला लेखअनुष्का ने की विराट पर Flying Kiss की बौछार

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here