दुनिया भर में लोकप्रिय गायक और म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान किसी न किसी कारण से इन दिनों काफी खबरों में रहने लगे हैं. लोगों को उनके हर एक गाने का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. 

इसी बीच पुणे पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए उन्हें और उनके दर्शकों को बेहद निराश कर दिया है. दरअसल, यह घटना रविवार देर रात की है. सिंगर ए.आर. रहमान का यह लाइव कॉन्सर्ट पुणे के राजबहादुर मिल्स के पास आयोजित किया गया था, जिसमें हजारों की तादाद में फैंस मौजूद थे. ऑस्कर विजेता सिंगर के पॉपुलर गानों पर झूमते नजर आए पर तभी देर रात हो रहे इस लाइव कॉन्सर्ट में पुणे पुलिस आ धमकी और उन्होंने एआर रहमान के इस लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट को बीच में ही रुकवा दिया है.

बताया जा रहा है कि ए.आर. रहमान के इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को आयोजित किए जाने के लिए रात 10 बजे के बाद की कोई परमिशन नहीं ली गई थी. इसी वजह से पुलिस अधिकारी ने इस बंद करा दिया. एक पुलिस ऑफिसर ने स्टेज पर चढ़कर इशारा करते हुए एआर रहमान के इस कॉन्सर्ट को रोकने के लिए भी कहा. प्रोग्राम बंद होने के बाद एआर रहमान बैक स्टेज चले गए.

हालांकि पुलिस द्वारा कॉन्सर्ट बंद कराए जाने को लेकर सिंगर की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मगर ए.आर. रहमान ने इंस्टाग्राम पर अपने पुणे म्यूजिक कॉन्सर्ट की फोटोज शेयर की है और कैप्शन में फैंस का शुक्रिया अदा किया है और साथ ही ये वादा भी किया है कि जल्द वो फिर से वहां आएंगे और लोगों के लिए गाना गाएंगे.

पिछला लेख‘द केरल स्टोरी’ को लेकर बढ़ा विवाद
अगला लेख2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कंगना ने कही ये बात

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here