हिन्दी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में ही बनी रहती हैं. बता दें कि वह हाल ही में हरिद्वार पहुँची और कई मंदिरों का दर्शन किया. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों के बारे में भी अपनी राय रखी. 

इसे लेकर उन्होंने कहा, ‘चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है, लेकिन 2024 में फिर से वही होगा जो 2019 में हुआ था.’ बता दें कि कंगना रनौत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी फैन हैं और सोशल मीडिया पर भी वह उन्हें कई बार सपोर्ट कर चुकी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गठबंधन NDA ने कुल 353 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की थी. ऐसे में कंगना का मानना है कि एक बार फिर साल 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर NDA की सरकार बन सकती है.

कंगना रनौत ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी इच्छा है कि वह केदारनाथ जाएं. इसके साथ ही वह उस गुफा में भी जाएंगी, जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने ध्यान लगाया था. हरिद्वार में कंगना रनौत ने दक्षिण काली मंदिर में पूजा की और वहां की गंगा आरती में भाग लिया था. 

बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में कंगना रनौत भारत की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म का निर्देशन भी कंगना रनौत ने किया है. कंगना रनौत के साथ इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, परेश रावल और महिमा चौधरी अहम किरदारों में नजर आएंगी.

पिछला लेखपुलिस ने एआर रहमान के कॉन्सर्ट को किया बंद
अगला लेखबेबी फ्लॉन्ट करती नजर आईं श्लोका अम्बानी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here