हिन्दी सिनेमा की महान गायिका आशा भोंसले (Asha Bhosle) का आज 88वां जन्मदिन है। उनका जन्म 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था। बता दें कि आशा भोंसले ने अपने करियर में करीब 20 भाषाओं में 16 हजार से अधिक गाने गाए।
हालांकि, प्रोफेशनल लाइफ में अपार सफलता के बाद भी, आशा भोंसले का व्यक्तिगत जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। आशा ने महज 16 वर्ष की उम्र में, दोगुने उम्र के शख्स से शादी कर ली औप बाद में खुद से छह साल छोटे आरडी बर्मन से शादी रचाई।
बता दें कि आशा ने 16 साल की उम्र में जब, अपने कैरियर की शुरुआत की तो, उन्होंने अपनी बड़ी बहन लता के सेक्रेटरी गणपत राव से शादी कर की। उस वक्त गणपत 31 साल के थे। आशा भोंसले (Asha Bhosle) का परिवार इस शादी के खिलाफ था, लेकिन वह नहीं मानी। इस वजह से काफी अर्से तक लता मंगेशकर ने आशा से कोई बात नहीं की।
लेकिन, आशा और गणपत की शादी नहीं टिकी और वे अलग हो गए। फिर, 1956 में आशा की मुलाकात आरडी बर्मन से हुई। पंचम दा ने उन्हें फिल्म तीसरी मंजिल के गानों के लिए अप्रोच किया था। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे की प्यार में पड़ गए और काफी वर्षों तक साथ में काम करने के बाद उन्होंने शादी कर ली। आशा उस वक्त 47 वर्ष की थीं और आरडी बर्मन 41 साल के। शादी 14 वर्षों के बाद पंचम दा की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – दबंग खान के ‘हिट एंड रन’ केस पर बने ऑनलाइन गेम ‘Selmon Bhoi’ पर कोर्ट ने लगाया बैन