आशा पारेख हिन्दी सिनेमा जगत की सबसे महान अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में गोवा में होने वाले 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लिया. 

इसके बाद उनके एक विवादित बयान से काफी हंगामा मचा हुआ है. उनका जो बयान वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने कहा है कि मोटी लड़कियां वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं, ये देखकर वह आहत हैं. लेकिन आइए आपको बताते हैं कि दरअसल एक्ट्रेस ने पूरी बात क्या कही है और उनके बयान के एक हिस्से पर किस तरह से बहस शुरू हो गई है. 

आशा पारेख ने कहा, ‘सब कुछ बदल गया है. जो फिल्में बन रही हैं… मुझे नहीं पता, हम इतने वेस्टर्न हैं. गाउन पहनकर वेडिंग में आ रही हैं लड़कियां. अरे भैया, हमारी घाघरा चोली, सरियां और सलवार-कमीज है आप वो पहनो ना.’

इसके आगे उन्होंने कहा, ‘आप भारतीय कपड़े क्यों नहीं पहनते? वे पर्दे पर सिर्फ एक्ट्रेसेस को देखते हैं और उनकी नकल करना चाहते हैं. स्क्रीन पर देखकर वो जो कपड़े पहने रहेंगे उस तरह के कपड़े हम भी पहनेंगे…मोटे हो, या जो, हम वही पहनेंगे. ये वेस्टर्न के साथ हो रहा है, मुझे दुख होता है. मैं इस वेस्टर्नाइजेशन को देखकर आहत होती हूं. हमारे पास इतनी महान संस्कृति, डांस और संगीत है कि हम इसे पॉप संस्कृति में वापस ला सकते हैं.’

पिछला लेखविवेक अग्निहोत्री ने केन्द्रीय मंत्री से की ये माँग
अगला लेखकेरल में नहीं रिलीज होगी ‘अवतार-2’, जानिए क्यों

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here