दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों को हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार-2’ का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इस फिल्म का इंतजार कर रहे केरल वासियों के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल यहाँ थिएटर मालिकों ने इस फिल्म को अपने यहां रिलीज करने से इंकार कर दिया है. बताया जा रहा है की थिएटर्स के मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच पैसों के लेकर विवाद हुआ है.

‘द फिल्म एग्जिबिटर्स यूनाइटेड ऑर्गनाइजेशन ऑफ केरल’ यानी FEUOK ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह केरल में इस फिल्म को रिलीज होने नहीं देंगे. खबरों के अनुसार ‘अवतार 2’ के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने पहले हफ्ते की कमाई का 60 पर्सेंट हिस्से की मांग की थी,लेकर थिएटर्स के मालिक सिर्फ 55 पर्सेंट देना को कहां जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. ‘द फिल्म एग्जिबिटर्स यूनाइटेड ऑर्गनाइजेशन ऑफ केरल’ यानी FEUOK का कहना है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स सिंगल स्क्रीन थिएटर्स से काफी ज्यादा पैसों की मांग कर रहे हैं. जो बिल्कुल भी सही नहीं है.

अभी इस फिल्म के रिलीज होने पर दो हफ्ते बाकी हैं. अगर थिएटर्स के मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ तो इसके ओपनिंग पर असर पड़ेगा और कमाई कम होगी. बता दें ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ 16 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा.

पिछला लेखआशा पारेख के बयान पर क्यों मचा विवाद?
अगला लेखशहनाज के नये लुक ने लूटा लोगों का दिल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here