होम बॉलीवुड वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘बवाल’ का टीजर जारी

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘बवाल’ का टीजर जारी

650
0

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी जल्द ही बवाल फिल्म में नजर आने वाली है. बता दें कि इस फिल्म को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है. इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म के पहले टीजर को भी जारी कर दिया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

बता दें कि इस टीज़र में अजय (वरुण धवन) और निशा (जान्हवी कपूर) के बीच प्यारे और उभरते रोमांस की झलक दिखाई देती है. मनोज मुंतशिर के बोल और मिथुन द्वारा रचित, अरिजीत सिंह की दिल को छू लेने वाली आवाज़ में प्यार भरा गीत ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ हर लम्हे को और भी शानदार बना देता है.

पहली बार स्क्रीन पर दोनों कलाकारों की जोड़ी नजर आने वाली है, जिसमें वरुण धवन ने लखनऊ के एक स्कूल टीचर, अजय दीक्षित की भूमिका निभाई है, जो अपने छात्रों के बीच एक मिसाल हैं और शहर में हर कोई उसकी कद्र करता है.

साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा अश्विनी अय्यर तिवारी तथा नितेश तिवारी की अर्थस्काई पिक्चर्स के सहयोग से प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को आगामी 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी किया जाएगा.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें