बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल और खूबसूरती से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. बता दें कि वह अब एक्टिंग के बाद प्रोड्यूसर बन गई है. 

बीते दिन कृति ने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म अनाउंस कर दी है और उसके साथ फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया है. फिल्म के नाम के साथ फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर भी खास जानकारी दी है. फिल्म ‘दो पत्ती’ से बतौर प्रोड्यूसर कृति सेनन डेब्यू कर रही हैं. ये एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

कृति सेनन की फिल्म ‘दो पत्ती’ में काजोल लीड रोल में नजर आएंगी. इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में कृति सेनन और काजोल के अलावा कनिका ढिल्लन और मोनिका भी साथ में नजर आएंगी. Kriti Sanon ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है. ये फिल्म काफी जबरदस्त होने वाली है क्योंकि इसकी स्टार कास्ट एक दमदार एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार है. कृति के प्रोडक्शन हाउस का नाम ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स है.

कृति ने इंस्टाग्राम पर काजोल, कनिका ढिल्लन और मोनिका के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसका कैप्शन है- ‘बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म ‘दो पत्ती’ की अनाउंसमेंट करके बहुत खुश हूं. तीन टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ काम करने में बहुत मजा आने वाला है. नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म रिलीज होने वाली है, काजोल मैम के साथ 8 साल बाद काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, कनिका की राइटिंग स्टाइल मुझे बहुत पसंद है. आपके साथ अपनी पहली फिल्म को प्रोड्यूस करने का ये मौका मेरे बहुत स्पेशल है.’

पिछला लेखवरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘बवाल’ का टीजर जारी
अगला लेखसोनाक्षी के साथ हुआ यह हादसा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here