‘बिग बॉस 17’ में  आज के एपिसोड में बहुत बड़ा हंगामा होता है, जिसके बाद खानजादी रोते हुए नजर आती है. ‘बिग बॉस 17’ में नया नाटक देखने को मिला. जहां एक तरफ अभिषेक कुमार, खानजादी से बहस करते नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ आज के एपिसोड, यानी 16 नवंबर 2023 के मौके पर मेकर्स ने दिवाली की पार्टी रखी है. सलमान खान होस्टेड ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों लगातार खबरों में छाया हुआ है. इस दिवाली पार्टी के पहले अभिषेक कुमार और खानजादी को लेकर खूब तमाशा होता है. इस शो में कभी किसी कपल की लड़ाई होती है तो कभी सिंगल कंटेस्टेंट्स के बीच हाथापाई होती दिखाने को मिलती है.

‘बिग बॉस 17’ अपने 33वें एपिसोड के पड़ाव में पहुंच चुका है. खानजादी रोते हुए मुनव्वर फारुकी और विक्की के पास जाती है. विक्की और मुनव्वर उसे समझते हुए नजर आते हैं. खानजादी यानी फिरोजा खान के सलाहकार बनते नजर आए. वह खानजादी को चुप करते हैं और बाद में अभिषेक को समझते हैं कि वह इस तरह से उसे बात न करें क्योंकि वह तेरे साथ रहना चाहती है. हम तेरे दोस्त है समझ रिश्तें निभाना आसान नहीं है इसलिए उसे खुश रखने कि कोशिश कर और लड़ाई मत कर. 

‘बिग बॉस 17’ में अभिषेक से बहस के बाद खानजादी की ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट् से हो जाती है.  ऐश्वर्या कंटेस्टेंट्स के साथ बैठकर हंसी -मजाक करती नजर आती है, लेकिन उसी वक्त वहां खानजादी आ जाती है और बिना कुछ सोचे समझे सब से भिड़ जाती है. ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट भी खानजादी से बहस करने लगते हैं. इस लड़ाई में अभिषेक कूद पड़ते हैं, जिसके बाद ऐश्वर्या उन्हें सॉरी कहते हैं.

पिछला लेखमौनी ने फिर लूटी महफिल
अगला लेखबेकहम से मिले कई फिल्मी सितारे

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here