सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने बुधवार रात फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी डेविड बेकहम के लिए अपने मुंबई वाले घर पर एक शानदार पार्टी रखी थी. सोनम कपूर की पार्टी में अनिल कपूर, संजय कपूर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, शिबानी दांडेकर, फरहान अख्तर, करिश्मा कपूर, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और अन्य जाने-माने लोग शामिल हुए. इस पार्टी में शाहिद कपूर-मीरा राजपूत और मलाइका-अर्जुन के अलावा करिश्मा कपूर भी डेविड बेकहम के साथ नजर आईं. सोशल मीडिया पर सोनम कपूर और आनंद आहूजा के पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

सोनम कपूर-आनंद आहूजा को डेविड बेकहम के साथ पार्टी में मस्ती करते देखा गया. डेविड बेकहम और सोनम कपूर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह एक-दूसरे के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

सोनम कपूर और आनंद आहुजा ने स्टार फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम के लिए जो वेलकम पार्टी रखी थी. उसमें मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी साथ में नजर आए. मलाइका ने इंस्टाग्राम पर पांच फोटो शेयर कीं. पहली तस्वीर में मलाइका अर्जुन और डेविड के साथ नजर आ रही हैं. मलाइका अरोड़ा हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही थीं. 

शाहिद कपूर को अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ सोनम कपूर-आनंद आहूजा की पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी के मुख्य अतिथि पूर्व प्रोफेशनल फुटबॉलर डेविड बेकहम थे. शाहिद-मीरा ने भी डेविड बेकहम के साथ तस्वीर शेयर की. 

सोनम की पार्टी में अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, फरहान अख्तर, मलायका अरोड़ा जैसे कई नाम शामिल हुए. करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर बेकहम के साथ पोज देते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की.

पिछला लेख‘बिग बॉस 17’ में रोई खानजादी
अगला लेखकैट ने साड़ी में दिखाई दिलकश अदाएं

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here