होम बॉलीवुड लोगों को काफी पसंद आ रही है फिल्म ‘The Girl On The...

लोगों को काफी पसंद आ रही है फिल्म ‘The Girl On The Train’, परिणीति ने लिखा इमोशनल पोस्ट!

434
0
Parineeti Chopra

हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ (The Girl On The Train) रिलीज हुई। इस फिल्म में अपने अभिनय को लेकर परिणीति चोपड़ा की हर जगह तारीफ हो रही है। दर्शकों के इस प्यार को देख कर वह काफी भावुक हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा कर, प्रशंसकों के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया।

Parineeti Chopra

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”वीकेंड के बाद की सुबह। नाइट सूट और बहुत सारी खुशियां। मैं अभिभूत हूँ और भावुक भी। आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद।”

उन्होंने जो तस्वीरें साझा की हैं, उसमें वह जमीन पर बैठी हुई हैं और उनके पास फूल और गुब्बारें हैं, जिन पर ‘Congratulations Parineeti’ लिखा हुआ है।

आपको बता दें कि ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ फिल्म  नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसका निर्देशन  रिभु दासगुप्ता ने किया है। बता दें कि यह फिल्म हॉलीवुड थ्रिलर ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ की एक आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जो  पाउला हॉकिन्स की बेस्टसेलर पर आधारित है। हॉलीवुड फिल्म में एमिली ब्लंट ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

फिल्म को लेकर परिणीति ने कुछ दिनों पहले कहा था, “द गर्ल ऑन द ट्रेन’ पर मैंने इस डर के साथ काम करना शुरू नहीं किया था कि लोग अब मेरी तुलना एमिली ब्लंट के साथ करेंगे। मुझे पता था कि मैं फिल्म की रीमेक पर काम करने जा रही हूँ, तो तुलना होना लाजिमी है। दरअसल, इस फिल्म को करने के दौरान मैंने हर चुनौती का भरपूर लुत्फ उठाया।”

यह भी पढ़ें – मलाइका के साथ सैफ-करीना के घर पहुँचे अर्जुन कपूर ने खोया आपा, शख्स को लगाई जमकर फटकार

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें