होम बॉलीवुड देवदास के हुए 19 साल, फिल्म की भव्यता ने उड़ा दिए थे...

देवदास के हुए 19 साल, फिल्म की भव्यता ने उड़ा दिए थे सबके होश

485
0
Devdas

हिन्दी सिनेमा के लोकप्रिय फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली फिल्मों में भव्यता के लिए जाने जाते हैं। उनकी ऐसी ही एक फिल्म है – देवदास (Devdas)।

आज देवदास (Devdas) फिल्म को रिलीज हुए 19 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित जैसे स्टार एक्टर थे। 

कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए भंसाली ने पानी की तरह पैसे बहाए थे और बेहतरीन सीन और असाधारण प्रेम कथा के दम पर इतिहास रच दिया। फिल्म में अभिनेत्रियों के लिए ऐसे रॉयल ड्रेसेज का इंतजाम किया गया, जिसे पहनना करोड़ों महिलाओं के लिए सपना है।

फिल्म में एश्वर्या राय ने पारो की भूमिका अदा की थी और कहा जाता है कि उनके लुक को स्पेशल बनाने के लिए भंसाली, डिजाइनर नीता लुल्ला के साथ मिल कर कोलकाता के गलियों के चक्कर भी काटे थे और उनके लिए 600 से अधिक साड़ियां खरीदे थे। वहीं, माधुरी दीक्षित के एक-एक लहंगे की कीमत 15 लाख रुपए से अधिक थी। 

Devdas

उस दौर में फिल्मों की शूटिंग के लिए 2-3 जनरेटर का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन देवदास की शूटिंग की लिए 42 जनरेटर का इस्तेमाल किया गया था। वहीं, सेट पर 700 से अधिक लाइटमैन भी थे, ताकि हर सीन को भव्य बनाया जा सके।

देवदास अपने समय की सबसे महंगी फिल्म थी। फिल्म को पूरा करने में 50 करोड़ से भी अधिक खर्च हुआ था। 

इतनी रकम सुनने के बाद, सभी के होश उड़ गए और 2001 में एक जांच के बाद फिल्म के निर्माता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्योंकि, पुलिस को शक था कि फिल्म के लिए अंडरवर्ल्ड से पैसा आया है। जिसके बाद, फिल्म को लेकर संकट के बाद मंडराने लगे।

यह भी पढ़ें – इंडियन आइडल 12 से बाहर हुए आशीष कुलकर्णी, फैन्स निराश

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें