होम बॉलीवुड दिल चाहता है के 20 साल पूरे, फिल्म को लेकर लोगों में...

दिल चाहता है के 20 साल पूरे, फिल्म को लेकर लोगों में आज भी है जबरदस्त क्रेज

557
0
Dil Chahta Hai

आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना अभिनीत सुपरहिट फिल्म ‘दिल चाहता है’ (Dil Chahta Hai) को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन, 10 अगस्त 2001 को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर आज भी लोगों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।

बता दें कि इस फिल्म के जरिए फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने एक डायरेक्टर के तौर पर अपने कैरियर का शुरुआत किया था। वहीं, मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान के लिए भी यह एक यादगार फिल्म है।

Dil Chahta Hai

इस फिल्म को लेकर आमिर कहते हैं कि  ‘दिल चाहता है’ (Dil Chahta Hai) फिल्म में काम करना एक शानदार अनुभव रहा। फरहान के साथ पूरी टीम ने जबरदस्त ऊर्जा के साथ काम किया था। जिसके कारण यह एक बेहतरीन फिल्म बन पाई।

उन्होंने कहा कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें काफी पसंद आई थी। वहीं, फरहान ने एक निर्देशक के तौर पर बेहतरीन काम किया था। उनका विजन और आवाज सब कुछ काफी अलग था, जिसके कारण यह एक यादगार फिल्म बनी। 

उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा से जुड़े कई मिथकों को भी तोड़ दिया।बता दें कि यह फिल्म तीन युवा दोस्तों के जीवन पर आधारित है। 20 साल पहले बनी यह फिल्म अपनी स्टोरी, म्यूजिक और शानदार डायरेक्शन की वजह से आज भी दर्शकों को काफी पसंद आती है। इस फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना के अलावा प्रीति जिंटा, सोनाली कुलकर्णी और डिंपल कपाड़िया ने भी शानदार अदाकारी दिखाई थी।

यह भी पढ़ें – संजय भंसाली ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, कहा – अभी लंबा रास्ता तय करना है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें