होम बॉलीवुड नरगिस दत्त की पुण्यतिथि: राज्य सभा का टिकट पाने वाली पहली अभिनेत्री...

नरगिस दत्त की पुण्यतिथि: राज्य सभा का टिकट पाने वाली पहली अभिनेत्री थीं नरगिस

788
0
Nargis dutt

अपने दौर की लोकप्रिय फिल्म एक्ट्रेस नरगिस दत्त (Nargis Dutt) की आज 40वीं पुण्यतिथि है। बता दें कि 1 जून 1929 को कोलकाता में जन्मी नरगिस ने काफी कम समय में ही अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर, हिन्दी सिनेमा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना ली।

नरगिस का वास्तविक नाम फातिमा राशिद था। उनके पिता उत्तमचंद मोहनदास एक मशहूर चिकित्स थे, जबकि माँ जद्दनबाई एक डांसर और सिंगर थीं। 

नरगिस को एक्टिंग की सीख अपनी माँ से ही मिली और 1935 में आई तलाश-ए-हक नाम की एक फिल्म में उन्होंने एक बाल कलाकार के तौर पर, अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उस वक्त वह केवल 6 साल की थीं।

Nargis dutt

फिल्म में अपने एक्टिंग स्किल से साबित कर दिया कि आगे चल कर वह एक बड़ा नाम कमाएंगी। मुख्य अभिनेत्री के तौर पर उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1945 में हुमायूँ फिल्म के जरिए, इस सुपरहिट फिल्म में उनके अपोजिट अशोक कुमार थे। फिर, 1968 में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार अपने नाम किया। 

साथ ही, पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्हें राज्यसभा का टिकट मिला और फिल्मों में उनके उल्लेखनीय योगदानों के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

अपने पेशेवर जिंदगी के अलावा, नरगिस दत्त (Nargis Dutt) अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहती थीं। बताया जाता है कि नरगिस और राज कपूर के बीच काफी गहरा संबंध था। लेकिन, उन्होंने 1958 में सुनील दत्त से शादी कर ली। दोनों के तीन बच्चे थे – संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त। 

बता दें 1981 में नरगिस कैंसर से जंग हार गईं और उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – महज 9 साल की उम्र में अरुणा ईरानी ने शुरू किया था अपना फिल्मी करियर, अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में बनाई अलग पहचान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें