होम बॉलीवुड गदर 2 पर भी चला सेंसर बोर्ड का चाकू

गदर 2 पर भी चला सेंसर बोर्ड का चाकू

1421
0

इन दिनों दिग्गज फिल्म अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की बहुप्रतीक्षित फिल्म गदर 2 को लेकर चारों तर काफी बज बना हुआ है. बता दें कि यह फिल्म आगामी 21 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि, इस फिल्म पर हाल ही में कई अन्य फिल्मों की तरह सेंसर बोर्ड का चाकू चला है. 

बता दें कि हाल ही में ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग और ‘ओपनहाइमर’ के गीता वाले सीन पर लोगों ने सेंसर बोर्ड से सवाल किए. जिसके बाद अब ‘ओएमजी 2’ को लेकर सेंसर बोर्ड ने एक कमेटी बनाई जिसके बाद 27 बदलाव के बाद उसे सर्टिफिकेट दिया. वहीं अब खबर आई है कि सेंसर बोर्ड की कैंची सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ पर भी चल गई है.

खबर है कि ‘गदर 2’ को सेंसर बोर्ड ने UA सर्टिफिकेट दे दिया है. लेकिन इसके लिए फिल्म के कुछ सीन पर कैंची चली है तो कुछ में बदलाव के सुझाव दिए गए हैं. फिल्म के कई डायलॉग्स पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चलाई है. जिसमें टीजर में नजर आया दंगों के दौरान ‘हर हर महादेव’ के जयकारों वाला सीन और तिरंगे वाला सीन भी शामिल हैं.  

सेंसर बोर्ड ने सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 50 मिनट पास किया है. यानी फिल्म इंटरवल मिलाकर तकरीबन पूरे 3 घंटे की हो जाएगी. हालांकि फिल्म ‘गदर’ भी नॉर्मल फिल्मों की तुलना में लंबी थी. तो अब देखना यह होगा कि इतनी लंबी फिल्म में डायरेक्टर अनिल शर्मा दर्शकों को बांधकर रखने में कितने सफल होते हैं.  

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें