स्टार फिल्म अभिनेता राजकुमार राव, दुलकर सलमान, गुलशन देवैया और आर्दश गौरव के साथ मिलकर अब दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन देने वाले हैं. बता दें कि इन सितारों की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज  ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का धांसू ट्रेलर आ रिलीज हो चुका है. 

नेटफिल्क्स ने जब से इस सीरीज का ऐलान किया था तब से ही यह सुर्खियों में थी. वहीं अब इसके ट्रेलर में राजकुमार राव का किरदार लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. 

राजकुमार राव अपनी कॉमेडी थ्रिलर “गन्स एंड गुलाब्स” में एक नए अवतार में नज़र आ रहे हैं, जो देखने में बड़ा दिलचस्प लग रहा है. इस सीरीज़ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आते ही वायरल हो गया है. राज और डीके द्वारा निर्देशित इस आगामी कॉमेडी थ्रिलर के प्रशंसक बेसब्री से इसकी रिलीज के दिन गिन रहे हैं. प्रतिभाशाली एक्टर राजकुमार राव के अलावा इसमें सौम्य दुलकर सलमान, आदर्श गौरव और गुलशन देवैया भी शामिल हैं.

90 के दशक पर आधारित यह सीरीज़ थ्रिलिंग एक्शन और ह्यूमर की एक रोलर-कोस्टर सवारी का वादा करती है. लेकिन हर कोई  चर्चा राजकुमार राव के बिल्कुल नए अवतार की कर रहा है. जहा उन्होंने घने बाल और जैकेट के साथ बड़ी सहजता से अपने किरदार की हरकतों को अपनाया है. यह ट्रेलर एक्टर की किसी भी भूमिका में ढलने और अपनी प्रतिभा से दिलों पर कब्जा करने की अद्वितीय क्षमता की एक झलक मात्र है.

पिछला लेखहटा ‘ओएमजी 2’ पर लगा बैन
अगला लेखगदर 2 पर भी चला सेंसर बोर्ड का चाकू

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here