होम टेलीविजन CID इंस्पेक्टर अब बन गया है प्रोफेसर

CID इंस्पेक्टर अब बन गया है प्रोफेसर

783
0

CID भारतीय टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिकों में से एक है. बता दें कि यह शो सोनी टीवी पर आता था.  इस शो में नजर आने वाले एक एक्टर की जिंदगी आज पूरी तरह से बदल गई है. एक्टर ने एक्टिंग की दुनिया छोड़कर कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसकी फैंस को शायद ही उम्मीद रही हो. 

CID टीवी में इंस्पेक्टर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक मशरू तो याद ही होंगे आपको? वह अब बेंगलुरु में सीएमआर विश्वविद्यालय में बतौर प्रोफेसर हैं कार्यरत. आपको भी ये बात चौंकाने वाली लगी न? हाल ही में एक ट्विटर यूजर पुरानी यादों में खोया नजर आया और उसने एक ट्वीट में विवेक की तस्वीर शेयर की. ये तस्वीर झट से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक हर जगह CID फैंस एक्टर की तलाश करने लगे. 

ऐसे में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने विवेक लिंक्डइन प्रोफाइल खोज निकाली, जिसके बाद फैंस सरप्राइज हो गाए. लिंक्डइन प्रोफाइल देखने के बाद पता चला कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सीएमआर यूनिवर्सिटी के लेकसाइड कैंपस में वो बतौर प्रोफेसर कार्यरत हैं. वो यहां कॉमन कोर करिकुलम विभाग (डीसीसीसी) में बतौर डायरेक्टर काम कर रहे हैं. इससे पहले वो इंडस वैली स्कूल के मार्केटिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें