भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर ने लोगों के जीवन को तबाह करके रख दिया है। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में, हर दिन हजारों लोगों की जान जा रही है।

देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, सिनेमा जगत की कई हस्तियां लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं, जिसमें एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) का नाम भी जुड़ गया है।

जॉन अब्राहम ने कोरोना वायरस (Corona Virus) से उबरने में लोगों की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं और अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल एक एनजीओ को सौंप दिए हैं।

Corona Virus

इस बात की पुष्टि करते हुए जॉन ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक राष्ट्र के तौर पर हम मौजूदा समय में एक महामारी का सामना कर रहे हैं। हर गुजरते वक्त के साथ, जिंदगी कठिन होती जा रही है। 

ऐसे हजारों लोग हैं कि जिन्हें ऑक्सीन, बेड और खाने की जरूरत है और उनके पास इन चीजों के लिए पैसे नहीं हैं। ऐसे समय में लोगों को एक-दूसरे को सहारा बनना होगा।

वह आगे लिखते हैं कि उन्होंने इसकी शुरुआत करते हुए अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट एक एनजीओ के हवाले कर दिया है और आगे से हर पोस्ट लोगों की मदद के लिए होगा। 

साथ ही, उन्होंने लोगों से अपने घर पर रहने और कोरोना से संबंधित सभी नियमों के पालन की करते हुए, अपने परिवार और देश के लिए जिम्मेदार बनने की अपील की।

यह भी पढ़ें – कालाबाजारी करने वालों पर भड़के आर. माधवन, कहा – राक्षस

पिछला लेखकालाबाजारी करने वालों पर भड़के आर. माधवन, कहा – राक्षस
अगला लेख‘राधे’ फिल्म के नए गाने ‘दिल दे दिया’ ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, मिल चुके हैं 1.4 करोड़ से अधिक व्यूज

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here