होम बॉलीवुड दिलीप कुमार की हालत स्थिर, अस्पताल से मिली छुट्टी

दिलीप कुमार की हालत स्थिर, अस्पताल से मिली छुट्टी

414
0
Dilip Kumar

हिन्दी सिनेमा के महान एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को तबियत बिगड़ने के कारण मुम्बई स्थित हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। हालांकि, बताया जा रहा है कि उन्हें हॉस्पिटल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए उनके सभी चाहने वाले को चिंता हो रही थी।

इसे लेकर, उनकी पत्नी सायरा बानो ने मीडिया को बताया कि रूटीन चेकअप के लिए डाक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा। जिसके बाद उन्हें हिन्दुजा हॉस्पिटल ले जाया गया। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है और दो दिनों में सभी टेस्ट होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। आपकी दुआओं के लिए तहेदिल से शुक्रिया।

Dilip Kumar

बता दें कि 94 वर्षीय दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1944 में ज्वार भाटा फिल्म से की थी और इसके बाद उन्होंने एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में दीं।

सिनेमा जगत के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदानों के लिए 1995 में भारत सरकार द्वारा दादा साहब फाल्के पुरस्कार और 1998 में पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, निशान-ए-इम्तियाज़ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें – नरगिस दत्त की पुण्यतिथि: राज्य सभा का टिकट पाने वाली पहली अभिनेत्री थीं नरगिस

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें