सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम’ और ‘वेलकम 2’ के बाद अब ‘वेलकम 3’ आने वाली है. बता दें कि इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच बीते काफी समय से काफी बज बना हुआ था. 

बता दें कि 2007 में ‘वेलकम’ रिलीज हुई थी और साल 2015 में ‘वेलकम बैक’ रिलीज की गई थी. अब बताया जा रहा है कि ‘वेलकम 3’ क्रिसमस 2024 में रिलीज होगी. ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की तीसरे पार्ट का नाम ‘वेलकम टू द जंगल’ होगा. प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म को देखने के लिए लोग काफी एक्साइटमेंट में हैं. प्रोड्यूसर ने फिल्म ‘वेलकम’ को साल 2007 में क्रिसमस पर ही रिलीज किया था.

फिरोज नाडियाडवाला ने ‘वेलकम 3’ से पहले एस फिल्म के दोनों पार्ट को भी प्रोड्यूस किया था. ‘वेलकम’ बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म में से एक है. पहले पार्ट में अक्षय कुमार लीड रोल में थे तो वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट में जॉन अब्राहम मुख्य किरदार की भूमिका में नजर आये थे. 

इस फिल्म में अक्षय के अलावा लीड रोल में संजय दत्त और अरशद वारसी नजर आने वाले हैं. इस बार की स्टार कास्ट को दखने के बाद इतना तो साफ है कि फिल्म में कॉमेडी का ट्रिपल डोज मिलने वाला है. ‘वेलकम 3’ में अक्षय कुमार को मुन्ना भाई और सर्किट के साथ कॉमेडी करता देख बहुत मजा आने वाला है. एक्ट्रेस के नाम को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

पिछला लेखRana Daggubati ने Sonam Kapoor से माफी माँगी
अगला लेख‘ड्रीम गर्ल 2’ का दूसरा गाना ‘नाच’ जारी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here