‘गदर 2’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. बता दें कि इस फिल्म में दिग्गज फिल्म अभिनेता सनी देओल के साथ, एक्ट्रेस अमीषा पटेल नजर आने वाली है. यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन इस फिल्म में अमीषा पटेल उर्फ सकीना ट्रेलर लॉन्च में नजर नहीं आएगी. इस ट्रेलर लॉन्च में न आने की वजह यह है कि हाल ही में अमीषा ने गुरुवार को ट्विटर पर ट्वीट किया था और इस ट्वीट पर उन्होंने अपनी सह-कलाकार सिमरत कौर का बचाव किया है. इस ट्वीट उन्होंने ‘लिखा आज पूरी शाम में सिमरत कौर के साथ थी, जो गदर 2 मैं उत्कर्ष शर्मा के साथ नजर आने वाली हैं!! एक लड़की होने के नाते मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि केवल अच्छी बातें फैलाएं न की किसी लड़की को शर्मिंदा करें! नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें!!’ यही कारण है वह ट्रेलर लॉन्च पर इस विषय से जुड़े हर सवाल से दूर रहना चाहती हैं.

‘गदर 2’ का ट्रेलर पहले 27 जुलाई को रिलीज होने की उम्मीद थी. अब 26 जुलाई को ट्रेलर रिलीज होने की उम्मीद है. धमाकेदार ट्रेलर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस ट्रेलर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आने वाली हैं, लेकिन ‘गदर 2’ लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल उर्फ सकीना इस ट्रेलर लॉन्च में नहीं जाएंगी. वजह जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे. उन्होंने खुद ही इस इवेंट से दूर रहने का फैसला लिया है. 

अमीषा ने ‘गदर 2’ की अपनी सह-कलाकार सिमरत कौर का बचाव करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया था, जो कुछ तेलुगु फिल्मों में अपने पिछले काम को लेकर ट्रोलिंग का सामना कर रही थी. इस फिल्म में सिमरत को उत्कर्ष शर्मा के साथ कास्ट किया गया है. इस फिल्म में आप को कुछ नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं.  

पिछला लेखDream Girl 2 में लोगों की चैन छीनने के लिए फिर से तैयार हैं आयुष्मान खुराना
अगला लेखअल्लू अर्जुन की फैन हैं साक्षी धोनी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here